Health

What Are The Side Effects Of Lemon Zyada Nimbu Khane Ke Nuksan | Lemon Side Effects: सेहत का खजाना है नींबू, लेकिन हद से ज्यादा न खाएं, होगा ऐसा उल्टा असर



Zyada Nimbu Khane Ke Nuksan: नींबू एक स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन है, हमारी डेली डाइट का अहम हिस्सा है, इसके सेवन के कई फायदे हैं यही वजह है कि इसे सुपरफूड भी कहा जाता है. नींबू का इस्तेमाल विटामिन सी की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाता है, ये वो न्यूट्रिएंट है जिसके जरिए इम्यूनिटी बूस्ट होती है और आप सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार जैसी वायरल डिजीज से बच सकते हैं. इसके भले ही कई फायदे हों, लेकिन अगर आपने नींबू का एक लिमिट से ज्यादा इनटेक किया तो कई, आइए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं .            
ज्यादा नींबू खाने के नुकसान       1. दांतों की समस्याअधिक मात्रा में नींबू का सेवन करने से दांतों की समस्याएँ हो सकती है. नींबू के एसिडिक नेचर के कारण दांतों की खराबी हो सकती है, जैसे कि दाँतों के इनामेल को नुकसान और सेंसिटिविटी का बढ़ जाना.
2. पेट संबंधित समस्याएंवैसे तो नींबू डाइजेशन के लिए बेहतरीन माना जाता है, लेकिन अगर आप इसका ज्यादा नींबू के सेवन करेंगे तो पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे कि गैस, ब्लोटिंग, और एसिडिटी बढ़ सकती हैं. इसलिए नींबू का उल्टा असर न होने दें.
3. स्किन प्रॉब्लम्लनींबू के अधिक सेवन से त्वचा का सुन्न पड़ना और ड्राई स्किन की परेशानी हो सकती है, जो त्वचा को असुविधाजनक बना सकता है. ये त्वचा की धूप और यूवी रेडिएशन को झेलने की क्षमता को कम कर सकता है.
4. वजन बढ़ने का खतरासीमित मात्रा में नींबू खाया जाए तो ये वजन घटाता है, लेकिन अधिक नींबू के सेवन से ज्यादा भोजन करने की इच्छा बढ़ सकती है. अगर आप ज्यादा खाना खाएंगे तो जाहिर सी बात है कि धीरे-धीरे वजन बढ़ने लगेगा.
5. दर्द और इंफ्लेमेशनअधिक नींबू के सेवन से शरीर में एक्सेस विटामिन सी हो सकता है, जो जोड़ों में दर्द और इन्फ्लेमेशन को बढ़ा सकता है. इसलिए लिमिट में ही लेमन का इनटेक करना चाहिए.
 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

संकटा देवी मंदिर
Uttar PradeshNov 2, 2025

जहां श्रीकृष्ण ने स्थापित की थी प्रतिमा, लखीमपुर का प्राचीन संकटा देवी मंदिर, जानें इसकी मान्यता और महत्व।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में स्थित मां संकटा देवी का प्राचीन मंदिर धार्मिक आस्था का एक…

BSP chief Mayawati rallies OBC leaders, criticises BJP, SP for casteist politics
Top StoriesNov 2, 2025

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने ओबीसी नेताओं को एकजुट किया, भाजपा और सपा पर जातिवादी राजनीति का आरोप लगाया

बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में बीएसपी के राज्य…

Scroll to Top