Health

What Are The Side Effects Of Eating Too Much Fried Chicken Khaane Ke Nuksan | Fried Chicken को देखकर खुद को रोक नहीं पाते आप, जानिए इसे खाने के नुकसान



What Are The Side Effects Of Eating Too Much Fried Chicken: फ्राइड चिकन का स्वाद भला किसे पसंद नहीं आता. शादी, पार्टीज और त्यौहारों से लेकर आम दिनों में भी इसे जमकर खाया जाता है. हालांकि इसे खाना सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता क्योंकि ये कई बीमारियों के खतरे को पैदा कर सकता है.  जैसा कि नाम से ही जाहिर होता है, इसमें काफी ज्यादा तेल को डुबोकर पकाया जाता है, साथ ही इसमें नमक की मात्रा काफी ज्यादा होती है जिसका इनटेक रिस्की है. आइए जानते हैं कि हमें फ्राइड चिकन क्यों नहीं खाना चाहिए.

फ्राइड चिकन खाने के नुकसान
1. बढ़ जाएगा वजन फ्राइड चिकन में तेल की अधिक मात्रा होती है, जिसकी वजह से इसमें अधिक कैलोरी पाई जाती है. अगर आप इसे हद से ज्यादा खाते हैं तो पेट और कमर की चर्बी बढ़ जाएगी, जिसके कारण वजन कम करने का सपना महज सपना ही रह जाएगा.
2. अल्जाइमर रोगअल्जाइमर रोग आमतौर पर मिडिल एज के बाद होता है, जिसकी वजह से मेमोरी लॉस की प्रॉब्लम होती है. जो लोग हद से ज्यादा फ्राइड चिकन खाते हैं उनको लॉन्ग टर्म में इस डिजीज का सामना करना पड़ सकता है.
3. दिल के लिए खतराफ्राइड चिकन को तैयार करने में काफी ज्यादा नमक का इस्तेमाल होता है, जिसमें सोडियम भी पाया जाता है जो ब्लड प्रेशर काफी ज्यादा बढ़ा देता है. इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि हाई बीपी बाद में चलकर हार्ट अटैक का कारण बन सकता है.
4. डायबिटीज का खतराफ्राइड चिकन में हाई कैलोरी होती है, जो मोटापे का कारण बनता है. वजन बढ़ने की वजह से टाइप-2 डायबिटीज का रिस्क भी बढ़ जाता है. इसलिए फ्राइड चिकन को लिमिट में ही खाएं.
5. इनडाइजेशनअगर आप एक बार में काफी ज्यादा फ्राइड चिकन खाते हैं जो तो पेट को इसे पचाने में काफई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसके कारण कब्ज, अपच, एसिडिटी और गैस की समस्या हो सकती है.
 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 1, 2025

चालीस लाख से ज्यादा श्रद्धालु गंगा मेला में जाकर करेंगे स्नान, भीड़ देख प्रशासन ने किया रूट डायवर्जन

हापुड़ में गंगा मेले के लिए अस्थायी ट्रैफिक व्यवस्था हापुड़. कार्तिक पूर्णिमा का पावन पर्व नजदीक आते ही…

Lokesh Backs Citizen’s Sanitation Heroes Campaign to Combat Littering in AP
Top StoriesNov 1, 2025

आंध्र प्रदेश में गंदगी के खिलाफ नागरिकों के स्वच्छता वीरों अभियान को समर्थन देने के लिए लोकेश ने किया है

विशाखापट्टनम: तेलुगु देशम पार्टी के नेता और मंत्री नरा लोकेश ने आंध्र प्रदेश में स्वच्छता पर केंद्रित एक…

SIR sparks panic in West Bengal's Matua belt; BJP and TMC stare at losses
Top StoriesNov 1, 2025

पश्चिम बंगाल के माटुआ क्षेत्र में सीआईआर के कारण हड़कंप मच गया; भाजपा और तृणमूल कांग्रेस हार की कगार पर

हालांकि, यह बयान तनाव को शांत करने में असफल रहा। तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सांसद और माटू समुदाय…

Scroll to Top