Health

What Are The Side Effects of Eating Excess Cucumber Jyada Kheera Khane Ke Nuksaan Dehydration Humidity | Cucumber: उमस भरे मौसम में Dehydration से बचाता है खीरा, लेकिन हद ज्यादा खाएंगे तो होगा ये हाल



Eating Excessive Cucumber: उमस भरे के मौसम में जब हद से ज्यादा पसीना निकलने लगे तो ऐसी चीजें खाने का मन करता है जिसमें वाटर कंटेट ज्यादा हो. इस सीजन में ज्यादातर हेल्थ एक्सपर्ट्स खीरा खाने की सलाह देते हैं इससे बॉडी हाइड्रोट रहती है और डाइजेशन में भी किसी तरह की दिक्कत नहीं आती, लेकिन क्या आप जानते हैं कि खीरा हमारी सेहत के लिए कितना भी फायदेमंद क्यों न हो, इसे जरूरत से ज्यादा नहीं खाना चाहिए.
हद से ज्यादा खीरा खाना खतरनाक
ग्रेटर नोएडा के GIMS अस्पताल में कार्यरत मशहूर डाइटीशियन डॉ. आयुषी यादव (Dr. Ayushi Yadav) ने ZEE NEWS को बताया कि जरूरत से ज्यादा खीरा खाने से शरीर में पोटेशियम का लेवल बढ़ जाता है जिससे हाइपरकलेमिया का खतरा पैदा होने लगता है. कई लोग सलाद खाते वक्त कड़वे खीरे के कुछ टुकड़े चबा जाते हैं, इससे Triterpenoids, Tetracyclic और Cucurbitacins जैसे टॉक्सिंस पेट में चले जाते हैं जो शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं.
खीरे से होने वाले नुकसान 
पेट फूलनाखीरे में कुकुर्बिटासिन (Cucurbitacin) तत्व पाया जाता है जो कई लोगों के लिए इनडाइजेशन की वजह बन सकता है. जिन लोगों को पहले से पाचन से जुड़ी परेशानियां हैं अगर वो ज्यादा खीरा खाएंगे तो उन्हें पेट फूलने (Bloating) की शिकायत हो सकती है.
वॉटर लॉसइस बात में कोई शक नहीं कि खीरे में नेचुरल वॉटर होता है और इससे शरीर को भरपूर पानी मिलता है, लेकिन इसे हद से ज्यादा नहीं खाना चाहिए क्योंकि इसमें मूत्रवर्धक प्रकृति (Diuretic Nature) होती है, इसके कारण तरल पदार्थ शरीर से जल्दी-जल्दी बाहर निकलने लगते हैं जो वॉटर लॉस का कारण बन सकते हैं.
प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए खतराप्रेग्नेंट महिलाओं को भी एक लिमिट से ज्यादा खीरा नहीं खाना चाहिए, क्योंकि इससे यूरीन कुछ ही देर के अंतराल पर आने लगेगा और इससे शरीर में पानी की कमी होने लगेगी. इसके अलावा खीरे में फाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जिससे पेट में सूजन भी हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

You Missed

Youth-led drive to reclaim forest cover and combat climate change in Assam's BTR
Top StoriesSep 14, 2025

असम के बीटीआर में जलवायु परिवर्तन के खिलाफ और वनस्पति कवर को पुनः प्राप्त करने के लिए युवा नेतृत्व वाली अभियान

बोडोलैंड में हरित परियोजना का उद्देश्य स्थायित्व के लिए स्थिर भविष्य के लिए पानी के स्रोतों का प्रबंधन…

Scroll to Top