Health

What Are the High Cholesterol Symptoms At A Young Age Uneasiness Xanthelasma Chest Pain | High Cholesterol: 25 से 30 की उम्र में कॉलेस्ट्रोल को लेकर न रहें बेफिक्र, इन लक्षणों को इग्नोर करना पड़ेगा भारी



High Cholesterol Symptoms At A Young Age: हम में से कई लोग समझते हैं कि हाई कोलेस्ट्रॉ, हाई ब्लड प्रेशर या हार्ट अटैक का खतरा मिडिल एज ग्रुप को ही होता है, इसलिए 25 से 30 साल की उम्र वाले लोग अपनी रोजाना की जीवनशैली और खान-पान की आदतों को लेकर काफी बेफिक्र हो जाते हैं, लेकिन ऐसा करना जानलेवा साबित हो सकता है, क्योंकि आजकल कम उम्र के लोग भी हाई कोलेस्ट्रॉल के शिकार हो रहे हैं. ऐसे में बेहतर है कि आप वक्त रहते वॉर्निंग साइन को पहचान लें. आइए जानते हैं शरीर में एलडीएल बढ़ने पर हमारा शरीर किस तरह के इशारे देता है.
कम उम्र में हाई कॉलेस्ट्रोल के लक्षण1. सीने में दर्द खून में गंदा कोलेस्ट्रॉल जमा होने का खतरा तब पता चलता है जब आपके सीने में अचानक दर्द (Chest Pain) उठने लगे. बेहतर है कि हालात बिगड़ने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें.
2. वजन बढ़ना अगर आपके पेट और कमर के आसपास चर्बी जमने लगी है तो ये खून में बढ़ते कोलेस्ट्रॉल की निशानी है, मोटापे को कम करते हुए ही आप गंभीर नतीजों से बच सकते है, इसलिए वेट लॉस पर ध्यान दें.
3. आंखों के पास पीलापन आनाजब शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल हद से ज्यादा बढ़ जाता है, तो ऐसे में आंखों के आसपास पीले निशान (Yellow Bumps) नजर आने लगते, इसे मेडिकल टर्म में Xanthelasma कहा जाता है.
4. बेचैनी और पसीना आनागर्मी के मौसम में और ज्यादा फिजिकल एक्टिविटीज के कारण पसीना आना हैरानी की बात नहीं, लेकिन अगर बेवजह ऐसा हो रहा है, या किसी तरह की बेचैनी महसूस हो रही है, तो आप तुरंत अलर्ट है जाएं.
कैसे करें कोलेस्ट्रॉल की जांच?हाई कोलेस्ट्रॉल के शुरुआती लक्षण बहुत ही मुश्किल से नजर आते हैं, हमारा शरीर तब इशारा देता है, जब स्थिति थोड़ी बिगड़ने लगती है. ऐसे में जरूरी है कि आप समय-समय पर लिपिड प्रोफाइल टेस्ट कराते रहें.
 
 
(Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. )



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अर्टिगा कार के उड़े परखच्चे, छह लोगों की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

बाराबंकी में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अर्टिगा कार के परखच्चे उड़ गए, छह लोगों की मौके…

Protests at SVU After Female Students Complain of Harassment by Professor
Top StoriesNov 4, 2025

SVU में प्रोफेसर द्वारा छात्राओं के साथ हिंसक व्यवहार के आरोपों के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुए।

तिरुपति: श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय में तिरुपति में चार महिला छात्रों ने एक मनोविज्ञान प्रोफेसर के खिलाफ उत्पीड़न का…

Scroll to Top