Health

What are the Health Benefits Of Yogurt Khane Ke Fayde Digestion Weight Loss Heart Immunity | Yogurt Benefits: हमें रोजाना क्यों खाना चाहिए योगर्ट? फायदे जानेंगे तो नहीं पूछेंगे ये सवाल



Benefits Of Yogurt: योगर्ट दूध से बना एक डेयरी प्रोडक्ट है जिसे लाइव बैक्टीरिया कल्चर के जरिए फर्मेंट करके तैयार किया जाता है. इन बैक्टीरियाज में  लैक्टोबैसिलस बुल्गारिकस (Lactobacillus bulgaricus) और स्ट्रेप्टोकोकस थर्मोफिलस (Streptococcus thermophilus) जो लैक्टोज (Lactose) को लैक्टिक एसिड (Lactic Acid) में बदल देता है, जिससे योगर्ट का निर्माण होता है. आइए जानते हैं कि अगर आप नियमित तौर पर योगर्ट खाएंगे तो सेहत को कौन-कौन से नुकसान हो सकते हैं.
योगर्ट खाने के फायदे1. डाइजेशन होगा बेहतरयोगर्ट में प्रोबायोटिक्स (Probiotics) होते हैं, जो फायदेमंद बैक्टीरिया हैं. ये बेहतर डाइजेशन में मदद करते हैं, जिसके कारण कब्ज और दस्त जैसे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल प्रॉब्लम्स (Gastrointestinal Problems) को रोकते हैं. इसके अलावा लैक्टोज इंटॉलेरेंस (Lactose Intolerance) की समस्या भी कम हो जाती है.
2. इम्यूनिटी होगी बूस्टयोगर्ट में मौजूद प्रोबायोटिक्स नेचुरल एंटीबॉडी (natural antibodies) के उत्पादन को बढ़ाकर, संक्रमण और बीमारियों से लड़ने की शरीर की रोग प्रतिरोध क्षमता (Immunity) को बेहतर करने में मदद करते हैं. इसे खाने से वायरल डिजीज का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है.

3. वजन होगा कंट्रोलअगर आपकी डाइट में योगर्ट है जो इससे आपका वजन कंट्रोल करने का ख्वाब जरूर पूरा होगा. दरअसल इसमें कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है और भरपूर प्रोटीन पाया जाता है. इससे आपको ज्यादा देर तक भूख नहीं लगती, जिसकी वजह से आप ज्यादा खाने से बच जाते हैं और फिर धीरे-धीरे वजन कम होने लगता है.
4. दिल की सेहत होगी बेहतरजिन लोगों को दिल की बीमारियां है या वो हार्ट डिजीज से बचना चाहते हैं तो आज से ही योगर्ट खाना शुरू कर दें. इसमें प्रोबायोटिक्स (Probiotics), कैल्शियम (Calcium) पोटेशियम (Potassium) पाए जाते हैं जो ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) को कम करने में मदद मिलती है जिससे दिल की सेहत अच्छी हो जाती है. 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश के इन गांवों में क्यों मचा है हड़कंप, ग्रामीणों की उड़ी नींद, रातभर दे रहे पहरा, जानिए आखिर क्या है वजह?

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में ग्रामीणों की नींद उड़ गई है। यहां के कई गांवों में चोरी…

Scroll to Top