Health

What are the benefits of drinking buttermilk During Lunch Time Afternoon | Buttermilk: रोजाना दोपहर में क्यों पीनी चाहिए छाछ? डाइटीशियन से जानिए फायदे



Benefits of Buttermilk: छाछ, जिसे बटरमिल्क या नमकीन लस्सी के रूप में भी जाना जाता है, एक बेहद टेस्टी या हेल्दी ड्रिंक है, जिसे आमतौर पर गर्मी के दिनों में पिया जाता है, हालांकि किसी भी मौसम में इसका सेवन लाभदायक है. खासकर दोपहर के खाने के बाद कुछ लोगों को छाछ पीना काफी ज्यादा पसंद आता है. भारत की मशहूर डाइटीशियन आयुषी यादव (Ayushi Yadav) ने बताया कि अगर लंच टाइम में रोजाना छाछ पिएंगे तो सेहत को क्या-क्या फायदे हो सकते हैं.

दोपहर में छाछ पीने के फायदे
1. न्यूट्रीशनल पॉवर में इजाफा
छाछ एक ऐसी मिल्क ड्रिंक है जिसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन, विटामिन, और मिनरल्स होते हैं, जो हमारे शरीर को आवश्यक ऊर्जा प्रदान करते हैं. दोपहर में छाछ पीने से आपकी न्यूट्रीशनल पॉवर  बढ़ सकती है और आपको ताजगी और ऊर्जा का अनुभव होता है.
2. डाइजेशन में सुधार
छाछ में प्रोबायोटिक्स होते हैं, जैसे कि लैक्टोबैसिलस और बिफिडोबैक्टीरिया, जो पाचन को सुधारने में मदद करते हैं. ये अच्छे बैक्टीरिया हमारे आंत में खराब बैक्टीरिया को नष्ट करते हैं और पाचन को सुधारते हैं. ऐसे में आपको गैस, कब्ज और कॉन्टिपेशन से छुटकारा मिल सकता है. 
3. हाईड्रेशन को रखे बरकरार
छाछ में पानी की अधिक मात्रा होती है जो हमारे शरीर को उचित हाइड्रेशन प्रदान करती है. दोपहर में छाछ पीने से आपके शरीर का पानी का स्तर बना रहता है और गर्मियों में डिहाइड्रेट होने बचा सकता है.

4. ताजगी और सुकून
छाछ पीने के बाद शांति और ताजगी का अहसास होता है. इसकी ठंडक और रिलैक्सिंग प्रॉपर्टीज आपके दिमाग में छाई रहती जाती है, जब दिमाग हेल्दी रहेगा तो आप डेली लाइफ की नॉर्मल एक्टिविटीज भी खुशी-खुशी कर पाएंगे
 
5. विटामिन और मिनरल्स का संतुलन
छाछ में विटामिन और मिनरल्स का संतुलन होता है, जैसे कि कैल्शियम, पोटैशियम, और विटामिन बी के अलावा, जो हमारे शरीर के लिए आवश्यक होते हैं. ये तत्व हमें स्वस्थ और प्रबल बनाते हैं और विभिन्न शारीरिक प्रक्रियाओं में मदद करते हैं.
 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

SC order on Waqf law hasn't addressed broader religious, constitutional concerns, say J&K's Muslim organisations
Top StoriesSep 16, 2025

जेके के मुस्लिम संगठनों ने कहा कि सीवीसी का वाक्फ कानून पर आदेश व्यापक धार्मिक और संवैधानिक चिंताओं का समाधान नहीं करता है

“किसी भी प्रयास को अस्वीकार्य है जो इन पवित्र निधियों पर मुस्लिम नियंत्रण को कम करने का प्रयास…

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

मेरठ की सबसे सुरक्षित टॉप 5 कॉलोनियां, अधिकारी और नेता की बनी पहली पसंद, जानें वजह और खासियत

मेरठ की टॉप 5 सुरक्षित कॉलोनियां, अधिकारी और नेताओं की पहली पसंद वर्तमान समय में हर व्यक्ति सुरक्षित…

Scroll to Top