Health

What Are Food That Can Damage Liver In Hindi Junk Diet Fried Items Tea Coffee Sugar Potato | Liver के किलर हैं ये 6 फूड्स, अंदर से बना देते हैं बदन का चूरा



Foods That Can Damage Liver: लिवर हमारे शरीर का एक बेहद जरूरी अंग होता है जो हजारों फंक्शंस को कंट्रोल करता है, और हमारी सेहत को कंट्रोल रखने में मदद करता है. अगर हम इस ऑर्गन का ख्याल नहीं रखेंगे तो इसके कई खतरनाक अंजाम भुगतने पड़ सकते हैं. हम डेली लाइफ में कई ऐसी अनहेल्दी चीजों का सेवन करते हैं जिससे सेहत को तगड़ा नुकसान पहुंचता है.
लिवर डैमेज करने वाली चीजें1. जंक फ़ूडजंक फूड, फास्ट फूड और प्रोसेस्ड खाने से लिवर को हद से ज्यादा ट्रांस फैट्स हासिल होते हैं, अगर आप टेस्ट के चक्कर में इसका सेवन करेंगे तो लिवर डैमेज हो सकता है.
2. शराबआजकल युवाओं से लेकर बुजुर्गों को शराब पीने की लत लग चुकी है, ये शरीर में कई दूसरी परेशानियां तो पैदा करता ही है, साथ ही ये लिवर सिरोसिस का कारण बन सकता है.
3. चीनीमिठाई, शरबत, आइसक्रीम और केक जैसी चीजों में रिफाइंड शुगर का इस्तेमाल काफी ज्यादा हो जाता है, जिससे बॉडी में लिवर में हद से ज्यादा फैट जमने लगता है और फिर ये अंग डैमेज हो सकता है.
4. फ्राइड फूजफ्रेंच फाइज, चिप्स, समोसे, कचौड़ी और पकौड़े जैसी चीजों को तलने में बहुत अधिक तेल का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे लिवर को काफी ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है.
5. आलूआलू को सब्जियों का राजा कहा जाता है क्योंकि इसे कई दूसरी सब्जों और रेसेपीज में मिलाकर खाया जाता है, अगर आप टेस्ट के चक्कर में इसका हद से ज्यादा सेवन करेंगे तो लिवर में प्रॉबलम्स पैदा हो सकती है.
6. चाय-कॉफीभारत में चाय-कॉफी के शौकीनों की कमी नहीं है, लेकिन अगर आप कैफीन बेस्ड इस ड्रिंक को ज्यादा पिएंगे तो लिवर को नुकसान पहुंच सकता है
लिवर के कौन से फूड्स हैं फायदेमंद?
लिवर को डैमेज से बचाने के लिए हमें हेल्दी फूड्स का सेलेक्शन करना होता. इसके लिए हरी सब्जियां, ताजे फ, लहसुन और होल ग्रेन का सेवन कर सकते है. इससे लिवर का फंक्शन सही रहगा और कई खतरों से बचा जा सकेगा.
(Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)
 
 



Source link

You Missed

RJD forced Congress to declare Tejashwi as INDIA bloc's CM candidate 'at gunpoint,' alleges PM Modi
Top StoriesNov 2, 2025

आरजेडी ने कांग्रेस को तेजस्वी को इंडिया ब्लॉक के मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने के लिए ‘हथियार के बल पर’ मजबूर किया है: प्रधानमंत्री मोदी

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरा में एक चुनावी सभा के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव…

Kerala Govt Sanctions Rs 377.8 cr To Repair Sabarimala Pilgrimage Routes
Top StoriesNov 2, 2025

केरल सरकार ने साबरीमला तीर्थयात्रा मार्गों की मरम्मत के लिए 377.8 करोड़ रुपये का अनुमोदन किया है

तिरुवनंतपुरम: साबरीमला के सालाना मंडलम-मकरविलक्कू तीर्थयात्रा की शुरुआत कुछ दिनों में होने वाली है, इस बीच केरल सरकार…

Scroll to Top