Duleep Trophy Semifinal, West Zone vs Central Zone: अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की टीम ने दलीप ट्रॉफी के फाइनल का टिकट कटा लिया. वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy-2023) का सेमीफाइनल मैच ड्रॉ रहा. पहली पारी में बढ़त के आधार पर वेस्ट जोन ने खिताबी मुकाबले में जगह बनाई. पुजारा वेस्ट जोन टीम का हिस्सा हैं.
वेस्ट और साउथ जोन के बीच खिताबी भिड़ंतअलुर में वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच सेमीफाइनल मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ. पहली पारी में बढ़त के आधार पर वेस्ट जोन ने फाइनल में जगह बना ली. अब दलीप ट्रॉफी का फाइनल मैच वेस्ट जोन और साउथ जोन के बीच 12 जुलाई से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. साउथ जोन ने नॉर्थ जोन को 2 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई.
बारिश ने तोड़ा दिल
वेस्ट जोन टीम से मिले 390 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट्रल जोन ने 4 विकेट पर 128 रन बना लिए थे. इसके बाद बारिश के कारण टी ब्रेक के बाद का खेल संभव नहीं हो सका. वेस्ट जोन के पास बाकी बचे 6 विकेट हासिल करके जीत दर्ज करने का मौका था लेकिन बारिश ने दिल तोड़ दिया. वेस्ट जोन ने हालांकि पहली पारी में 92 रन की बढ़त हासिल की थी जो मैच ड्रॉ होने पर फाइनल में पहुंचने के लिए पर्याप्त साबित हुई.
पुजारा ने जड़ा था शतक
वेस्ट जोन ने पहली पारी में 220 रन बनाए थे जिसके जवाब में सेंट्रल जोन की टीम 128 रन ही बना सकी. भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी चेतेश्वर पुजारा पहली पारी में फ्लॉप रहे और 102 गेंदों का सामना करने के बाद 28 रन बनाकर आउट हुए लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शतक जमाया. पुजारा ने तब 133 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. उन्होंने इस दौरान 278 गेंदों पर 14 चौके और एक छक्का जड़ा. उनकी इस पारी की मदद से वेस्ट जोन ने अपनी दूसरी पारी में 297 रन बनाए.
Pro-Israel event for students attacked by agitators in Toronto, Canada
NEWYou can now listen to Fox News articles! A pro-Israel event in Toronto turned violent on Wednesday when…

