Sports

West Indies players fined 20 percent Match Fees for slow over-rate against Sri Lanka in ICC T20 World Cup 2021| T20 World Cup: इस टीम को लगे बैक टू बैक झटके, टूर्नामेंट से हुए बाहर, अब ICC ने दी ऐसी सजा



अबूधाबी: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की मुसीबत फिर बढ़ गई है. बीते गुरुवार को उसे श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जिसकी वजह से 2 बार की चैंपियन मौजूदा टूर्नामेंट से बाहर हो गए. अब आईसीसी ने उन्हें तगड़ा झटका दिया है.
स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना
वेस्टइंडीज (West Indies) के प्लेयर्स पर यहां आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के सुपर 12 स्टेज के ग्रुप वन मैच में श्रीलंका (Sri Lanka) से मिली 20 रन ही हार के दौरान स्लो ओवर रेट (Slow Over Rate) के लिए उनकी मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया.
विंडीज को क्यों मिली सजा?
मैच रैफरियों के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल (ICC Elite Panel of Match Referees) के डेविड बून (David Boon) ने ये जुर्माना लगाया क्योंकि किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की टीम को बीते गुरूवार के मैच में तय वक्त से एक ओवर कम पाया गया. 

क्या कहते हैं ICC के नियम?
खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आईसीसी आचार संहिता (ICC Code of Conduct) के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों को निर्धारित समय में गेंदबाजी करने में नाकाम होने पर हर ओवर के लिये मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया जाता है.
WI के कप्तान को सजा मंजूर
आईसीसी के बयान के मुताबिक किरोन पोलार्ड ने उल्लघंन और प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार लिया है इसलिए आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. फील्ड अंपायर अलीम डार और लैंगटन रूसेरे, थर्ड अंपायर पॉल विल्सन और चौथे अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने आरोप तय किए.



Source link

You Missed

Government asks schools to identify obese students, appoint health ambassadors under POSHAN campaign
Top StoriesAug 31, 2025

सरकार ने पोषन अभियान के तहत विद्यालयों से अनुरोध किया है कि वे मोटे बच्चों की पहचान करें और स्वास्थ्य प्रतिनिधियों को नियुक्त करें

सरकार ने विद्यालयों में खाना पकाने के लिए तेल की मात्रा को कम करने के लिए एक नया…

Scroll to Top