Sports

West Indies players fined 20 percent Match Fees for slow over-rate against Sri Lanka in ICC T20 World Cup 2021| T20 World Cup: इस टीम को लगे बैक टू बैक झटके, टूर्नामेंट से हुए बाहर, अब ICC ने दी ऐसी सजा



अबूधाबी: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की मुसीबत फिर बढ़ गई है. बीते गुरुवार को उसे श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जिसकी वजह से 2 बार की चैंपियन मौजूदा टूर्नामेंट से बाहर हो गए. अब आईसीसी ने उन्हें तगड़ा झटका दिया है.
स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना
वेस्टइंडीज (West Indies) के प्लेयर्स पर यहां आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के सुपर 12 स्टेज के ग्रुप वन मैच में श्रीलंका (Sri Lanka) से मिली 20 रन ही हार के दौरान स्लो ओवर रेट (Slow Over Rate) के लिए उनकी मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया.
विंडीज को क्यों मिली सजा?
मैच रैफरियों के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल (ICC Elite Panel of Match Referees) के डेविड बून (David Boon) ने ये जुर्माना लगाया क्योंकि किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की टीम को बीते गुरूवार के मैच में तय वक्त से एक ओवर कम पाया गया. 

क्या कहते हैं ICC के नियम?
खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आईसीसी आचार संहिता (ICC Code of Conduct) के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों को निर्धारित समय में गेंदबाजी करने में नाकाम होने पर हर ओवर के लिये मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया जाता है.
WI के कप्तान को सजा मंजूर
आईसीसी के बयान के मुताबिक किरोन पोलार्ड ने उल्लघंन और प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार लिया है इसलिए आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. फील्ड अंपायर अलीम डार और लैंगटन रूसेरे, थर्ड अंपायर पॉल विल्सन और चौथे अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने आरोप तय किए.



Source link

You Missed

Congress leader sings Bangladesh national anthem at Assam meet; CM Himanta orders treason case
Top StoriesOct 30, 2025

कांग्रेस नेता असम बैठक में बांग्लादेश राष्ट्रगान गाते हैं; सीएम हिमंता ने देशद्रोह का मामला दर्ज करने का आदेश दिया

भाजपा ने कहा, “बांग्लादेश-मोहित” कांग्रेस ने असम में बांग्लादेश का राष्ट्रीय गीत गाया, जो कि बांग्लादेश ने उत्तर-पूर्व…

Scroll to Top