Leslie Hilton Was Hanged for Murder: क्रिकेट के कई खिलाड़ियों का नाता क्राइम से रहा है, जो अलग-अलग क्राइम की वजह से जेल गए. लेकिन क्या आपने उस खिलाड़ी के बारे में कभी पड़ा है जिसे हत्या के जुर्म में पकड़ा गया था, इतना ही नहीं इस खिलाड़ी को हत्या के जुर्म में फांसी की सजा भी सुनाई गई थी. ये खिलाड़ी अपने समय के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक माना जाता था. लेकिन इस खिलाड़ी ने कानून अपने हाथ में लेते हुए हत्या कर दी थी.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस खिलाड़ी को मिली थी फांसी की सजा
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी लेस्ली हिल्टन (Leslie Hylton) को उनकी पत्नी की हत्या करने के जुर्म में 50 साल की उम्र में फांसी दी गई थी. लेस्ली हिल्टन मूल रूप से जमैका के रहने वाले थे. लेस्ली हिल्टन दुनिया के एक मात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें फांसी पर चढ़ाया गया था. साल 1955 में हिल्टन को वाइफ की हत्या के आरोप में फांसी के तख्ते पर लटका दिया गया था. लेस्ली हिल्टन 29 मार्च 1905 को जमैका के किंग्सटन शहर में जन्मे लेस्ली ने दांए हाथ के तेज गेंदबाज थे.
पत्नी से प्यार में मिला था धोखा
लेस्ली हिल्टन (Leslie Hylton) ने लर्लिन रोज के साथ साल 1942 में शादी की थी. शादी के 12 साल बाद यानी 1954 में इस कपल के बीच रिश्तों में दरार आ गई थी. अप्रैल 1954 में एक दिन हिल्टन को एक गुमनाम चिट्ठी मिली, जिसमें उनकी वाइफ और ब्रूकलीन एवेन्यू में रहने वाले रॉय फ्रांसिस के अवैध संबंधों के बारे में लिखा हुआ था. हिल्टन (Leslie Hylton) अपनी वाइफ के करतूत से इतने गुस्से में आ गए कि अपना आपा खो बैठे, उन्होंने पास खिड़की के निकट पड़ी बंदूक को पकड़ा और गोली चला दी. बता दें कि लर्लिन रोज के शरीर में एक नहीं बल्कि 7 गोलियां पाई गई थीं.
6 इंटरनेशनल टेस्ट मैचों में लिया हिस्सा
लेस्ली हिल्टन (Leslie Hylton) ने वेस्टइंडीज के लिए 1935 से 1939 के बीच छह टेस्ट मैच खेले थे. साल 1935 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिजटाउन में टेस्ट डेब्यू किया था. हिल्टन ने करियर में 6 टेस्ट और 40 प्रथमश्रेणी मैच खेले. इस दौरान 6 टेस्ट की 12 पारियों में 26.12 के औसत और 2.59 की इकोनॉमी के साथ उन्होंने 16 विकेट लिए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 4 विकेट रहा. उन्होंने ये प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ जॉर्ज टाउन में किया. वहीं प्रथम श्रेणी करियर में उन्होंने 40 मैच में 25.62 की औसत से 120 विकेट हासिल किए और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 5 विकेट रहा.
Gujarat CM lays foundation stones for development works worth over Rs 600 crore in Surat
AHMEDABAD: Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel on Tuesday laid foundation stones for development works worth over Rs 600…

