ODI World Cup-2023: भारत की मेजबानी में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप (World Cup-2023) खेला जाना है. इस वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट से 3 और टीमें बाहर हो गई हैं, जिससे फैंस को बड़ा झटका लगा. एक टीम ने तो बाहर होकर वर्ल्ड क्रिकेट में भूचाल ला दिया.
श्रीलंका ने किया क्वालिफाईजिम्बाब्वे में वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स खेले जा रहे हैं, जिसमें से 2 टीमें मेन टूर्नामेंट का टिकट कटाएंगी. एक टीम तो श्रीलंका है जिसने वर्ल्ड कप का टिकट हासिल कर लिया है. अभी दूसरी टीम पक्की नहीं हुई है. इस बीच 2 टीमों का आगे बढ़ना असंभव है. मेन टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होगा जिसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा.
क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की तरफ से वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स का आयाेजन जिम्बाब्वे में किया जा रहा है. इस बीच वेस्टइंडीज ने बाहर होकर वर्ल्ड क्रिकेट में भूचाल ला दिया. किसी को एकदम से यकीन नहीं हुआ कि दो बार का चैंपियन वेस्टइंडीज इस बार वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा. ऐसा इस आईसीसी टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बाहर हुआ कि वेस्टइंडीज इसका हिस्सा नहीं होगा.
ये 2 टीमें भी हुई बाहर
दूसरी टीम ओमान है जिसका वर्ल्ड कप के मुख्य टूर्नामेंट में खेलना असंभव है. ओमान ने सुपर-6 तक का सफर तो तय किया लेकिन इस दौरान उसे पांचों मैचों में हार मिली. ओमान ने ग्रुप-बी से सुपर-6 का टिकट कटाया था. उसने तब 4 में से 2 मैच जीते लेकिन सुपर-6 में एक भी जीत नसीब नहीं हुई. तीसरी टीम है जिम्बाब्वे जिसकी मेजबानी में वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स हो रहे हैं. सुपर-6 राउंड के एक मैच में स्कॉटलैंड ने जिम्बाब्वे को मात दी थी. उस हार के साथ जिम्बाब्वे की टीम भी वर्ल्ड कप से बाहर हो गई.
10 टीमों के बीच होगा वर्ल्ड कप
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के मुख्य मुकाबले अक्टूबर और नवंबर में भारत की मेजबानी में खेले जाने हैं. टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसके मैच 10 अलग-अलग वेन्यू पर होंगे. अभी तक वर्ल्ड कप के लिए 9 टीमों ने क्वालिफाई कर लिया है. भारत मजबूत दावेदार के रूप में उतरेगा क्योंकि उसने 2011 में अपनी मेजबानी में वर्ल्ड कप जीता था. तब से उसे फिर इस फॉर्मेट में कभी वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका नहीं मिल सका.
Protest outside Delhi HC against suspension of Kuldeep Sengar’s jail term
NEW DELHI: A protest was held outside the Delhi High Court here on Friday against the suspension of…

