West Indies Legend Andre Russell Retires emotional after played last t20i match vs australia|’अपना करियर खत्म करना…’, 10000+ रन और 500+ विकेट लेने वाले दिग्गज का संन्यास, भावुक होकर कहा – मैं खुश हूं…

admin

West Indies Legend Andre Russell Retires emotional after played last t20i match vs australia|'अपना करियर खत्म करना...', 10000+ रन और 500+ विकेट लेने वाले दिग्गज का संन्यास, भावुक होकर कहा - मैं खुश हूं...



वेस्टइंडीज के पावर हिटर आंद्रे रसेल ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में ताबड़तोड़ पारी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा. हालांकि, सबीना पार्क में उनकी टीम को आठ विकेट से करारी हार झेलनी पड़ गई. आंद्रे रसेल टी20 सीरीज से पहले ही संन्यास की घोषणा कर चुके थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मुकाबलों की सीरीज के शुरुआती दो मैच उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के अंतिम मुकाबले थे. आंद्रे रसेल अपने गृहनगर में विदाई मैच खेलना चाहते थे. रसेल अपने क्रिकेट करियर में 10000 से ज्यादा रन और 500 से ज्यादा विकेट नाम कर चुके हैं.
विदाई मैच में भी दिखाए तूफानी तेवर
आंद्रे रसेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में उस समय बल्लेबाजी के लिए उतरे, जब टीम 98 के स्कोर तक अपने पांच विकेट गंवा चुकी थी. उन्होंने 15 गेंदों की पारी में चार छक्के और दो चौके लगाए. 37 साल के आंद्रे रसेल ने फैंस को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद देते हुए स्वीकारा कि अब आगे बढ़ने का समय आ गया है. उन्होंने फैंस को उनका और वेस्टइंडीज टीम का सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहा. मैच के बाद उन्होंने क्या कुछ कहा… आइए जानते हैं.
‘सबीना पार्क में अपना करियर खत्म करना अद्भुत’
साल 2012 और 2016 में टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके आंद्रे रसेल ने कहा, ‘मैं सबीना पार्क के लोगों और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को इसके लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं. घरेलू दर्शकों के सामने खेलकर बहुत खुशी हुई. नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा, लेकिन मैं इतने सारे मैच खेलकर खुश हूं और टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं. आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है कि हमने दो विश्व कप जीते, लेकिन लगता है कि अब आगे बढ़ने का समय आ गया था. हमारी टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं. रोमारियो शेफर्ड, शेरफेन रदरफोर्ड, अल्जारी जोसेफ और जेसन होल्डर जैसे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. सबीना पार्क में अपना करियर खत्म करना अद्भुत है. नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा, लेकिन यही क्रिकेट का खेल है. आपने हमारा बहुत समर्थन किया है और आगे भी करते रहिएगा.’
‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया
वेस्टइंडीज का यह ऑलराउंडर जब आखिरी बार मैरून रंग की जर्सी में मैदान पर उतरा, तो उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया. आंद्रे रसेल ने 86 टी20 मुकाबलों में 1122 रन बनाए. इस फॉर्मेट में उनके नाम 61 विकेट दर्ज हैं. वहीं, 56 वनडे मुकाबलों में आंद्रे रसेल ने 1034 रन बनाने के साथ 70 विकेट भी हासिल किए. रसेल ने अपने टेस्ट करियर में सिर्फ एक ही मुकाबला खेला. टी20 क्रिकेट में इस दिग्गज ने 563 मैचों में 9360 रन और 485 विकेट अपने नाम किए हैं.



Source link