Dwayne Smith Century: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 अब अपने नॉकआउट मुकाबलों में पहुंच चुका है. अर्बनराइजर्स हैदराबाद और मणिपाल टाइगर्स के बीच टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर मैच सूरत के लालाभाई कॉन्ट्रेक्टर स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में सुरेश रैना की कप्तानी वाले हैदराबाद ने मणिपाल को 75 रनों के बड़े मार्जिन से हराया. हैदराबाद टीम के 40 साल के ओपनर बल्लेबाज ने टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक ठोका. उन्होंने 42 गेंदों में यह सेंचुरी पूरी की.
सूरत में ‘स्मिथ’ नाम की आंधीअर्बनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग करने वाले वेस्टइंडीज क्रिकेट के पूर्व घातक बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने बीते मंगलवार को आतिशी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. स्मिथ ने 53 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 120 रन ठोक डाले. उनकी इस पारी में 14 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. यानी अगर चौकों-छक्कों से उनके रन जोड़े जाएं तो उन्होंने सिर्फ 21 गेंदों में 98 रन जड़ दिए. उनकी इस तूफानी बल्लेबाजी के चलते टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 253 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया.
फाइनल में रैना की टीम
हैदराबाद ने मणिपाल टाइगर्स पर जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. मोहम्मद कैफ की कप्तानी में खेल रही मणिपाल टाइगर्स 253 रनों का पीछा करते हुए 178 रनों पर ही ढेर हो गई. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन 73 रन एंजेलो परेरा ने बनाए. उन्होंने मैच जिताने की भरपूर कोशिश की लेकिन अकेले उनकी पारी काफी नहीं थी. हैदराबाद के पीटर ट्रेगो और जेरोम टेलर ने 3-3 विकेट झटके. तूफानी शतक जड़ने वाले स्मिथ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.  
6 दिसंबर को एलिमिनेटर मैच
क्वालीफायर-1 के बाद अब बारी है एलिमिनेटर मैच की. इस मैच में गुजरात जाएंट्स और इंडिया कैपिटल भिड़ंत होने वाली है, जो टीम मैच हारेगी वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. मुकाबले सूरत के लालाभाई कॉन्ट्रेक्टर स्टेडियम में खेला जाएगा. इंडिया कैपिटल्स की कप्तानी गौतम गंभीर के हाथों में है. वहीं, गुजरात जाएंट्स की कमान केविन ओ ब्रायन संभालते नजर आएंगे. इस मैच के बाद क्वालीफायर-2 7 दिसंबर को होगा, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 दिसंबर को होगा.



Source link