West Indies tour of Ireland: आयरलैंड दौरे पर 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए गई वेस्टइंडीज की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. डबलिन में आयरलैंड ने पहले मैच को जीतकर वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. दूसरा वनडे रद्द हुआ और तीसरे में विंडीज ने वापसी करते हुए सीरीज को बराबरी पर समाप्त कराया. रविवार (25 मई) को खेले गए अंतिम वनडे मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज केसी कार्टी ने तबाही मचा दी.
142 गेंद पर ठोके 170 रन
कार्टी ने लगातार दूसरे वनडे मैच में शतक लगाकर सनसनी मचा दी. उन्होंने दूसरे वनडे में 102 रन की पारी खेली थी. हालांकि, वह मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 352 रन बनाए, लेकिन आयरलैंड की टीम बारिश के कारण बल्लेबाजी नहीं कर पाई थी. अब तीसरे मुकाबले में कार्टी ने 142 गेंद पर 170 रन ठोक दिए. उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और 8 छक्के लगाए.
शाई होप की जबरदस्त पारी
आयरलैंड ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज के लिए बल्लेबाजी के लिए बुलाया. ब्रैंडन किंग (1) और इविन लुईस (14) के सस्ते में आउट होने के बाद कार्टी ने मोर्चा ने संभाला. उन्होंने आयरलैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. कार्टी ने कप्तान शाई होप के साथ तीसरे विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की. होप 75 गेंद पर 75 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें: भारत चूक गया बड़ा मौका, पूर्व क्रिकेटर ने सेलेक्टर्स की लगाई क्लास, इस बल्लेबाज की अनदेखी को बताया बड़ी गलती
165 रन ही बना सकी आयरलैंड की टीम
होप के आउट होने के बाद आमिर जांगू ने कार्टी का साथ दिया और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 78 रन जोड़े. जांगू ने 22 रन बनाए. उनके बाद जस्टिन ग्रीव्स और कार्टी ने पांचवें विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की. ग्रीव्स 23 गेंद पर 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 385 रन बनाए. बारिश के कारण आयरिश टीम को 363 रन लक्ष्य मिला था. जवाब में आयरलैंड की टीम 29.5 ओवरों में 165 रनों पर सिमट गई. वेस्टइंडीज ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 197 रन से मैच को जीत लिया.
ये भी पढ़ें: ‘न तो BGT में खिलाया और न ही…,’ सरफराज खान को बाहर करने पर पूर्व क्रिकेटर ने निकाली भड़ास, टीम मैनेजमेंट को लताड़ा
सात वनडे में तीसरा शतक
कार्टी ने अपने पिछले सात वनडे मैचों में तीसरा शतक लगाया. इस दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. कार्टी ने पिछले 7 मैचों में 567 रन बनाए हैं. वह वेस्टइंडीज के लिए लगातार 7 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए. कार्टी अगर 11 रन बना लेते तो एक साथ क्रिस गेल और विवियन रिचर्ड्स से आगे निकल जाते. गेल ने लगातार सात मैचों में 576 और रिचर्ड्स ने 577 रन बनाए हैं.
वेस्टइंडीज के लिए लगातार 7 वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
विवियन रिचर्ड्स- 577 रनक्रिस गेल- 576 रनकेसी कार्टी- 567शाई होप- 549 रनब्रायन लारा- 537