Andreas Brehme Dies at 63: अर्जेंटीना के खिलाफ 1990 वर्ल्ड कप फाइनल मैच का इकलौता गोल कर वेस्ट जर्मनी को चैंपियन बनाने वाले एंड्रियास ब्रेहमे का निधन हो गया है. वह 63 साल के थे. ब्रेहमे की पार्टनर सुजैन शेफर ने मंगलवार को जर्मनी की डीपीए समाचार एजेंसी को दिए बयान में उनके की निधन पुष्टि की. शेफर ने कहा कि ब्रेहमे का रात में कार्डियक अरेस्ट आने के बाद अचानक निधन हो गया. उनके क्लब बायर्न म्यूनिख ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
बायर्न म्यूनिख ने दी श्रद्धांजलिउनके क्लब बायर्न म्यूनिख ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘एंड्रियास ब्रेहमे हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे. एक वर्ल्ड कप विजेता और इससे भी महत्वपूर्ण एक बहुत ही खास व्यक्ति के रूप में वह हमारे दिलों में रहेंगे.’ ब्रेहमे आमतौर पर बाईं ओर से खेलते थे. वह 1980 और 1990 के दशक में जर्मनी के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल थे. उन्होंने 1990 में टीम को वर्ल्ड चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.
— FC Bayern Munich (@FCBayernEN) February 20, 2024
— FC Bayern Munich (@FCBayernEN) February 20, 2024
सेमीफाइनल में भी किया था गोल
ब्रेहमे ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भी गोल किया था. वेस्ट जर्मनी ने पेनल्टी शूटआउट में इस मैच को जीता था. उन्होंने रोम में खेले गए फाइनल में अर्जेंटीना के खिलाफ मैच के 85वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदल कर टीम को चैंपियन बनाया था. उन्होंने वेस्ट जर्मनी और फिर यूनिफाइड जर्मनी के लिए 86 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. क्लब लेवल पर ब्रेहमे ने दो बार जर्मन खिताब जीता, एक बार 1987 में बायर्न के साथ और एक बार कैसरस्लॉटर्न में प्रमोशन के बाद अपने पहले सीज़न में 1998 में चैंपियनशिप जीती.
कैसरस्लॉटर्न ने भी दी श्रद्धांजलि
कैसरस्लॉटर्न ने भी पूर्व लेफ्ट-बैक फुटबॉलर को श्रद्धांजलि दी और सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘उन्होंने कुल 10 वर्षों तक रेड डेविल्स की शर्ट पहनी और एफसीके के साथ जर्मन चैंपियन और जर्मन कप विजेता बने. 1990 में उन्होंने अपनी पेनल्टी से जर्मन नेशनल टीम को वर्ल्ड कप खिताब दिलाया और फुटबॉल के दिग्गज बन गए. एफसीके परिवार गहरे शोक में है.’
— FC Kaiserslautern (@Rote_Teufel) February 20, 2024

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…