weight loss yoga: साल 2022 की शुरूआत हो चुकी है. साल की शुरूआत में लोग कई तरह के संकल्प लेते हैं. आपने भी जरूर कोई संकल्प लिया होगा. अगर बात स्वास्थ के लिहाज से करें तो इसमें योग का अपना महत्व है. पूरे साल स्वस्थ रहने के लिए आप योग को अपने डेली रूटीन में शामिल कर सकते हैं. क्योंकि योग जीवन का अहम हिस्सा है, क्योंकि ये हमें स्वस्थ और फिट रखता है. नियमित रूप से योग करने पर मन और आत्म शांति की एहसास होता है.
योग शरीर को मजबूत, सुडौल और लचीला बनाने में भी मदद करता है. यही वजह है कि आज हम आपके लिए उत्तानपादासन के फायदे लेकर आए हैं. इस आसन के दौरान पेट की चर्बी को कम करने और पेट को अंदर करने में मदद मिलती है.
क्या है उत्तानपादासन (Uttanpadasana in Hindi)उत्तानपाद में उत्तान का अर्थ होता है ऊपर उठा हुआ और पाद का अर्थ होता है “पैर”. इस आसन में पैर को ऊपर की और ले जाया जाता है. इस वजह से इसे उत्तानपाद आसन कहा जाता है. इसका नियमित अभ्यास करने से आप कई समस्याओं से बच सकते हैं.
उत्तानपादासन करने की विधि (Method of doing Uttanpadasana)
सबसे पहले एक समतल जगह पर लेट जाएं
अब दोनों पैर के अंगूठों को एक साथ मिलाएं
इसके बाद सांस लेकर खुद को सामान्य कर लें
अब लंबी सांस लेते हुए पैरों को ऊपर उठाएं
याद रखें कि पैर 30 डिग्री के आसपास ही ऊपर उठाना है
अब कुछ देर तक पैर को यूं ही ऊपर रखें और धीरे-धीरे सांस लें और छोड़ें.
30 सेकंड बाद गहरी सांस को छोड़ते हुए पैर वापस नीचे लाएं
इस तरह Utanpad aasan का एक चक्र होता है
शुरू में 2 से 3 चक्र करें और बाद में संख्या बढ़ा लें
उत्तानपादासन के फायदे (Benefits of Uttanpadasana)
इस आसन को करने से पेट की चर्बी कम होती है.
इस आसन के माध्यमसे एब्स (abs) भी बनाये जा सकते है.
नियमित अभ्यास से कब्ज की समस्या दूर होती है.
इस आसन के माध्यम से कमर दर्द में भी राहत मिलती है.
इसके अभ्यास से पेट दर्द में राहत मिलती है.
जिन लोगों को पाचन संबंधी समस्या है, उन्हें राहत मिलेगी.
नाभि को संतुलित करने में यह आसन सबसे अधिक महत्वपूर्ण है.
New year 2022 Weight loss: किचन में रखी ये 6 चीजें मोटापे से दिलाएंगी राहत, कुछ ही दिनों में पिघल जाएगी पेट की चर्बी
उत्तानपादासन करने के दौरान रखें ये सावधानियां (Keep these precautions while doing Uttanpadasana)
पेट की सर्जरी होने पर भी इसका अभ्यास न करें
गर्भवती महिलाएं भी इस आसन को न करें
इस आसन को हमेशा खाली पेट ही करें
कमर दर्द होने पर इसे कभी न करें
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: Health tips: 40 की उम्र के बाद आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां? घेर सकती हैं गंभीर बीमारियां
WATCH LIVE TV
Learning Malayalam, Priyanka tells Modi at Speaker’s ‘chai pe charcha’
Congress sources said the party decided to attend it this time around following a decision by AICC chief…

