Health

Weight Loss with Cinnamon and honey know how to weight loss brmp | Weight Loss: इन दो चीजों को मिक्स करके रोज करें सेवन, कुछ ही दिनों में पिघल जाएगी चर्बी, मोटापे से मिलेगी राहत



Weight Loss: फिटनेस और फैशन के इस दौर में हर कोई चाहता है कि वो फिट रहे, लेकिन भागदौड़ भरी इस जिंगदी में ये चाहत सभी की पूरी नहीं हो पाती. उल्टा सीधा खानपान और गलत लाइफस्टाइल के चलते लोग मोटापे के शिकार हो जाते हैं. अगर आप भी मोटापे से परेशान हैं और वजन कम करना चाहते हैं तो ये खबर आपकी मदद कर सकती है.
देश के मशहूर आयुर्वेद डॉक्टर अबरार मुल्तानी कहते हैं कि आप वजन कम करने के लिए दालचीनी और शहद (Cinnamon and honey) की मदद ले सकते हैं. दालचीनी और शहद में एंटी-ओबेसिटी इफेक्ट्स होते हैं, जो वजन को कंट्रोल करने और मोटापे के खतरे को कम करने में मदद कर सकते हैं. नीचे जानिए इसके सेवन का तरीका…
वजन घटाने के लिए दालचीनी और शहद फायदेमंद (Cinnamon and honey beneficial for weight loss)
1. दालचीनी और शहद की चाय 
डेढ़ कप पानी में एक इंच दालचीनी का टुकड़ा डालें
इसे आप करीब पांच मिनट तक उबाल लें. 
फिर इसको किसी कप में छानकर निकाल लें. 
अब इसमें दो चम्मच शहद मिक्स करें.
नार्मल चाय की तरह धीरे-धीरे इसका सेवन करें. 
आप रोज़ाना एक कप चाय का सेवन कर सकते हैं.
2. ग्रीन टी-दालचीनी और शहद
सबसे पहले किसी बर्तन में डेढ़ कप पानी को उबाल लें. 
फिर इस पानी में एक चम्मच ग्रीन टी डालकर दो मिनट तक फिर से उबाल लें. 
अब एक कप में चौथाई चम्मच दालचीनी पाउडर डालें.
फिर इसमें दो चम्मच शहद भी मिक्स कर दें.
अब इस ग्रीन टी वाले पानी को शहद और दालचीनी वाले कप में छानें
इन तीनों अच्छी तरह से मिक्स करके सेवन करें.
आप इसका रोज़ाना एक कप सेवन कर सकते हैं.
3. दालचीनी-शहद-नींबू
डेढ़ कप पानी को किसी बर्तन में उबाल लें. 
इसके बाद एक कप में चौथाई चम्मच दालचीनी पाउडर डालें
दो चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू का रस मिक्स कर लें. 
कप में इस उबले हुए पानी को डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें. 
फिर घूंट-घूंट करके इसका सेवन करें. 
दिन में एक बार इसका सेवन किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: महिला और पुरुष दोनों के लिए जबरदस्त फायदे देती है यह दाल, दूर भाग जाएंगी कई बीमारियां!
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

व्यापार का विचार: सिर्फ 16 हजार रुपये में शुरू करें यह अद्भुत व्यवसाय, रोजाना होगी भारी कमाई, बन जाएंगे मालिक, दूसरों को रोजगार देंगे

अवाम का सच, 16 सितंबर 2025 बेरोजगार युवाओं के लिए एक बेहतरीन व्यवसायिक विचार आज के समय में…

ED Summons Uthappa, Yuvraj, Sonu Sood in Betting Case
Top StoriesSep 16, 2025

प्रवर्तन निदेशालय ने बेटिंग मामले में उतप्पा को याद किया, युवराज, सोनू सूद को समन जारी किया

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व क्रिकेटर रोबिन उथप्पा और युवराज सिंह, और अभिनेता सोनू सूद को…

Scroll to Top