Health

Weight Loss Tips rassi kudne ke fayde Benefits Of Skipping Rope For Just 20 Minutes Daily | Weight Loss: रोजाना महज 20 मिनट की कोशिश घटाएगी वजन, कम खर्चे में पेट होगा अंदर



Benefits Of Skipping Rope: मोटापा भारत ही नहीं, विश्व की बड़ी समस्या बन चुका है, ये खुद में तो कोई डिजीज नहीं, लेकिन कई बीमारियों की जड़ जरूर है. अगर वक्त पर इसे बढ़ने से न रोका गया तो, हाई कोलेस्ट्रॉल, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक, हार्ट फेलियर, कोरोनरी आर्टरी डिजीज, ट्रिपल वेसल डिजीज जैसी परेशानी पैदा कर सकता है. इसके अलावा वजन बढ़ने की वजह से बॉडी का ओवरऑल शेप खराब हो जाता है, जिसकी वजह से कई लोग वेट लूज करना चाहते हैं.
वजन कम करने के लिए ये एक्सरसाइज करें
वजन कम करना बच्चों का खेल नहीं है, इसके लिए स्ट्रिक्ट डाइट और हेवी वर्कआउट का सहारा लेना पड़ता है. आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में अब हर किसी के पास इतना वक्त नहीं होता कि वो घंटों जिम में पसीना बहाए, या इसका खर्चा उठाना भी मुश्किल हो जाता है. इसलिए अगर आपको कम पैसे में वेट लूज करना है तो रस्सी कूदना शुरू करें. आइए जानते हैं कि इस एक्सरसाइज के क्या फायदे हैं.
रस्सी कूदने से कम होगा वजनबचपन में हम में से कई लोग रस्सी कूदना पसंद करते थे, लेकिन वक्त के साथ ये आदत छूट जाती है, अब समय आ गया है कि इस एक्सरसाइज को दोबारा शुरू करें. कई फिटनेस एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर आप रोजाना 20 से 25 मिनट लगातर रस्सी कूदने की आदत डालेंगे, तो पेट और कमर की चर्बी तेजी से कम होने लगेगी, क्योंकि इससे रोजाना 200-300 कैलोरी बर्न हो सकती है, साथ ही बॉडी का स्टैमिना भी बढ़ेगा. 

रस्सी कूदने के अन्य फायदे 
1. जो लोग रोजाना रस्सी कूदते हैं उनका ब्लड स्कुलेशन अच्छा रहता है2. अगर आप इस एक्सरसाइज को अपनी आदत बना लेंगे तो दिल की बीमारियों का खतरा कम हो जाएगा3. रस्सी कूदना मेंटल हेल्थ के लिए भी फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि ये डिप्रेशन को भी दूर भगाता है.4. रस्सी कूदने से हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद मिलती है.5. अगर टीन एज ग्रुप के लोग रस्सी कूदते हैं, तो उनकी हाइट बढ़ सकती है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Tears, tributes and packed halls as Zubeen Garg’s last film ‘Roi Roi Binale’ shatters records across Assam
Top StoriesOct 31, 2025

जुबीन गार्ग की आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ के रिकॉर्ड तोड़ने के साथ असम में शोक, श्रद्धांजलि और भरे हुए हॉल

गुवाहाटी: ज़ीबन गार्ग की आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ के बाद सिनेमाघरों के अंदर और बाहर दोनों जगह…

Scroll to Top