Health

Weight Loss Tips How To Reduce Obesity by Following These 15 Daily Habits Belly Fat | Weight Loss Tips: डाइटिंग और हेवी एक्सरसाइज के बावजूद घट नहीं रहा वजन? अपनाएं ये 15 आदतें



Habit To Maintain Weight Loss: वजन बढ़ना कोई नई समस्या नहीं है, लेकिन कोरोना वायरस महामारी और फिर वर्क फ्रॉम होम कल्चर के कारण इस समस्या में काफी इजाफा हुआ है. खासकर नौकरीपेशा युवा काफी तादाद में मोटापे का शिकार हुए हैं. वजन कम करना बच्चों का खेल नहीं है इसके लिए स्ट्रिक्ट डाइट और हेवी वर्कआउट की जरूरत पड़ती है, लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी पेट और कमर की चर्बी कम नहीं हो पा रही है तो समझ जाएं कि कहीं न कहीं कुछ गलती जरूर कर रहे हैं. आइए जानते हैं रोजाना की वो कौन-कौन सी आदते हैं जिनको अगर फॉलो किया जाए तो बढ़ा हुआ पेट अंदर हो जाएगा.
वजन कम करने के 15 उपाय
1. वेट लूज करने के लिए सिर्फ डाइटिंग काफी नहीं है, इसके लिए बैलेंस्ड डाइट को फॉलो करना जरूरी है.2. आप अपने खाने में उन चीजों को शामिल करें जिसमें प्रोटीन की भरपूर मात्रा पाई जाती है.3. भारत में ऑयली फूड खाने के चलन काफी ज्यादा है, लेकिन इस आदत पर कंटोल करना जरूरी है.4. आप तेल युक्त भोजन की जगह उबले हुए और रोस्टेड खाने खाएं.5. शराब आपकी सेहत के लिए नुकसानदेह है, इससे हमेशा के लिए दूरी बना लें.6. कोल्ड ड्रिंक्स और आईसक्रीम खाने की आदत से तौबा कर लें.7. चीनी या मीठी चीजें मोटापे को बढ़ा देती हैं, इससे दूरी बना लें.8. डेली डाइट में ड्राईफ्रूट्स को शआमिल करें इससे देर तक भूख नहीं लगती.9. हरी पत्तेदार सब्जियां खानी शुरू कर दें क्योंकि इसमें कैलोरी रम पाई जाती है.10. रोजाना के भोजन में फलों को भी शामिल करना जरूरी है.11. पानी पीने में कोताही न करें इससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है.12. अगर बेहतर रिजल्ट चाहते हैं तो पानी को हल्का गर्म करके पिएं.13.  ग्रीन टी या हर्बल के सेवन की आदत डाल लें.14.ओट्स और क्विनोआ को नाश्ते में खाएं.15. डेली एक्सरसाइज कभी स्किप न करें.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Rise and Fall: बेघर होते ही नूरिन शा ने खेला खेल, धनश्री वर्मा पर कसा तंज
Uttar PradeshSep 15, 2025

आयुर्वेद की अनमोल देन, एक जादुई पत्ता, अनेकों बीमारियों से निजात, खासियत जान हो जाएंगे हैरान

आयुर्वेद की अनमोल देन, एक जादुई पत्ता, अनेकों बीमारियों से निजात पान का पत्ता न केवल परंपरा का…

Australia Beat India By Eight Wickets In First Women's ODI
Top StoriesSep 15, 2025

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले महिला एकदिवसीय में आठ विकेट से हराया

मुल्लानपुर: ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी फोएब लिचफील्ड और बेथ मूनी ने शानदार अर्धशतक लगाकर एक शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन किया,…

Scroll to Top