Health

Weight Loss TIPS fast Weight loss spices Best Indian Spices For Weight Loss brmp | Weight Loss TIPS: सौंफ, इलायची समेत ये 5 चीजें घटा देंगी पेट की चर्बी, बस इस तरह करना होगा सेवन



Weight Loss TIPS: जिन लोगों का वजन ज्यादा है उनके मन में वजन कम करने को लेकर तरह-तरह के सवाल घूमते रहते हैं. जैसे- वजन कैसे कम होगा, वजन कम करने के तरीके, वजन कम करने के लिए क्या करें? अगर आपके दिमाग में भी ये इस तरह के सवाल आते हैं तो ये खबर आपके काम की है. “वजन कम करने में कुछ मसाले आपकी मदद करते हैं, इस बारे में हमने आयुर्वेदिक डॉक्टर अबरार मुल्तानी से बातचीत की है.”
दरअसल, बहुत से लोग जल्दी वजन कम करने के लिए क्रैश डाइटिंग यानी खाना कम कर देना  का सहारा लेते हैं; हालांकि, यह एक हेल्दी ऑप्शन नहीं है. इसके बजाय वजन कम करने के लिए कुछ हेल्दी फूड ऑप्शन्स को वेट लॉस जनरी में शामिल करना सबसे अच्छा है, जो पेट की चर्बी के साथ फैट घटाने में मदद कर सकते हैं. 
वजन घटाने वाले मसाले
1. दालचीनीवजव घटाने में दालचीनी आपकी मदद करती है. ये भारतीय रसोई में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मसाला है. एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होने के चलते ये मेटाबॉलिक रेट बढ़ता है, जिससे फैट तेजी से कम होता है. 
2. सौंफदालचीनी के अलावा सौंफ भी वजन घटाने में मददगार है. ए, सी और डी जैसे विटामिन से भरपूर होने के अलावा सौंफ में कई एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो आपके मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाने में मदद करेंगे. आप इसे चाय में डालकर पी सकते हैं. 
3. इलायचीदालचीनी, सौंफ के अलावा इलायची खाने से भी वजन घटाने में मदद मिलती है. इलायची में मेलाटोनिन जैसे आवश्यक घटक होते हैं, जो मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. जैसे-जैसे मेटाबॉलिक रेट बढ़ती है, शरीर तेजी से फैट को कम करना शुरू कर देता है और अधिक ऊर्जा छोड़ता है. आप इलायची पानी का सेवन कर सकते हैं या फिर इसकी चाय भी पी सकते हैं. 
4. मेथीमेथी फाइबर रिच होती है. इसे भी वजन घटाने में मददगार माना जाता है. फाइबर से भरपूर होने के चलते जब आप इसका सेवन करते हैं तो पेट लंबे वक्त तक हुआ महसूस होता है, जिससे आपको अधिक खाने से रोकता है. मेथी आपके डायटरी फाइबर और कैलोरी की मात्रा को कम करने में भी  मदद कर सकती है. पेट की चर्बी कम करने के लिए मेथी पानी का सेवन जरूर करें. 
5. काली मिर्चये अद्भुत मसाला मेटाबॉलिज्म के लिए एक बूस्टर है. अगर आप उन अतिरिक्त किलो को कम नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको बस अपनी ग्रीन टी में एक चुटकी काली मिर्च मिलाना है और इसे दिन में दो से तीन बार पीना है. इसके अलावा सुबह 3 से 4 काली मिर्च भी चबा सकते हैं और एक गिलास गर्म पानी पी सकते हैं.
Disclaimerइस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

Former Karnataka Minister HY Meti to be Laid to Rest in Timmapur
Top StoriesNov 4, 2025

पूर्व कर्नाटक मंत्री एचवाई मेटी को तिम्मपुर में शांति स्थान पर दफनाया जाएगा

बागलकोट: पूर्व मंत्री और वर्तमान बागलकोट विधानसभा क्षेत्र से विधायक ह्यू मेटी (79) का मंगलवार को बेंगलुरु में…

Eastern command gears up for major tri-service exercise ‘Poorvi Prachand Prahar’
Top StoriesNov 4, 2025

पूर्वी कमान ‘पूर्वी प्रचंड प्रहार’ नामक बड़े त्रि-सेवा अभ्यास के लिए तैयार हो रही है

नई दिल्ली: भारत ने एकीकृत त्रि-सेवा अभियान की ओर बढ़ते हुए, पूर्वी कमान पूर्वी प्राचीन प्रहार नामक एक…

Scroll to Top