Health

Weight Loss tips 5 ways to reduce obesity quickly wajan kam karne ke upay brmp | Weight Loss tips: अगर पूरी शिद्दत से फॉलो करेंगे ये 5 टिप्स तो जरूर घटने लगेगा वजन, पेट की चर्बी भी होगी गायब



Weight Loss tips: अगर आपका वजन जरूरत से ज्यादा बढ़ गया है तो उसे तुरंत कम कर लीजिए. एक शोध के अनुसार, मोटापे के कारण, टाइप 2 मधुमेह और कुछ विशेष प्रकार के कैंसर भी बढ़ता है. यही वजह है डॉक्टर हमेशा संतुलित वजन रखने की सलाह देते हैं. आपने देखा होगा कि वजन घटाने के लिए कई लोग पानी की तरह पैसा तक बहा देते हैं, कई प्रयासों के बाद भी जब वजन कम नहीं होता तो वह निराश हो जाते हैं. अगर आप भी वजन घटाने को लेकर टेंशन में हैं तो ये खबर आपके काम की है. 
मशहूर आयुर्वेद डॉक्टर अबरार मुल्तानी की मानें तो वजन कम करना किसी चुनौती से कम नहीं होता, लेकिन आप इसे अपने स्वस्थ आहार और व्यायाम के अलावा अपनी जीवनशैली में विभिन्न प्रकार के बदलाव करके आसान बना सकते हैं. इसके लिए आपको आहार में  प्रोटीन, फाइबर और सभी प्रकार के पोषक तत्वों को शामिल करना जरूरी है. इसके अलावा भरपूर नींद और फिजिकल एक्टिविटी भी बेहद जरूरी है. 
वजन घटाने के पांच उपाय (Five ways to lose weight fast)
1. लक्ष्य तय करेंवजन घटाने के लिए सबसे पहले अपना गोल सेट करें. जब तक आप लक्ष्य तय नहीं करेंगे तो उसके बारे में गंभीर और जागरूक होकर नहीं सोच पाएंगे. आप क्या कर रहे हैं, आप कितना अधिक खा रहे हैं इन सब बातों का प्रभाव आपके शरीर पर पड़ता है. 
2.  पानी पीना बेहद जरूरीवजन घटाने के लिए सुबह उठने के बाद आपको कम से कम आधा लीटर पानी का सेवन करना चाहिए. ऐसा करके आपका पेट पूरी तरह से साफ हो जायेगा. गर्म पानी का उपयोग करना और बेहतर रिजल्ट दे सकता है. 
3. हेल्दी नाश्ता जरूर करेंनाश्ता आपके पूरे दिन के डाइट प्लान को सेट करता है. वजन घटाने के लिए आप अपने नाश्ते में आप अंकुरित अनाज, सोया, बिन्स, स्प्राउट्स, दही और अंडे को शामिल करें.
4. सेहतमंद भोजन करेंवजन कम करने के लिए भोजन को नियंत्रित करें. उन खाद्य पदार्थों को खाने से बचना होगा, जो आपका वजन बढ़ा सकते हैं. वजन घटाने (Weight Loss) के लिए हरी पत्तेदार सब्जियां, विटामिन सी वाले खाद्य पदार्थों का अधिक सेवन करना चाहिए. 
5. सुबह के समय टहलना जरूरी वजन कम करने के लिए प्रतिदिन व्यक्ति को सुबह के समय सूरज की कोमल किरणों में कम से कम 20 मिनट तक टहलना चाहिए. इससे भी वेट लॉस में काफी मदद मिलती है.
Radish side effects: ये लोग भूलकर भी न खाएं मूली, फायदे की जगह होंगे ये बड़े नकुसान
 
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Kartik Aaryan and Ananya Panday’s Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri gets new release date
EntertainmentNov 4, 2025

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म टू मेरी मेन टेरा मेन टेरा टू मेरी का नया रिलीज डेट निकला

फिल्म के बारे में बात करते हुए, निर्माता करण जौहर ने कहा, “तू मेरी मैं तेरा… बहुत मजेदार…

अब मुुंबई में ही मिलेगा साउथ की लाजवाब डोसे का स्वाद, जानिए इसकी खासियत
Uttar PradeshNov 4, 2025

विश्व कप जीतने वाली खिलाड़ी दीप्ति की कहानी: सात साल की उम्र में वह प्लास्टिक के बैट से पत्थर फेंकती थी।

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी भारतीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा की कहानी दिलचस्प है. दीप्ति को बचपन से…

Revanth Reddy Seeks Germany’s Assistance to Make Telangana Hub for Innovation
Top StoriesNov 4, 2025

तेलंगाना को नवाचार केंद्र बनाने के लिए जर्मनी से सहायता मांगते हुए रेवंत रेड्डी

हैदराबाद: मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने मंगलवार को जर्मनी से तेलंगाना को नवाचार का केंद्र बनाने के लिए…

Scroll to Top