Health

weight loss mistakes These mistakes do not get success in weight loss brmp | Weight loss mistakes: ये हैं वो 4 गलत आदतें जिनके चलते नहीं घट पाता आपका वजन, पूरी मेहनत हो जाती है बेकार



Weight loss mistakes: ज्यादातर लोग वजन कम करने के लिए लाख कोशिशें करते हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलती. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो ये सोचने वाली बात है कि आखिर ऐसा किस वजह से हो रहा है. दरअसल, वजन कम करने के दौरान कुछ बातों का ख्याल रखना भी जरूरी होता है, जिसमें गलत मैथड से वेट लूज करने को अवॉइड करना भी जरूरी है. इसके अलावा कुछ ऐसी गलतियां हैं, जिन्हें करने से आपको बचना चाहिए. 
हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि फिट एंड हेल्दी बॉडी (Fit and Healthy Body) किसी के भी व्यक्तित्व को पूरी तरह से बदलने के लिए काफी होती है. अगर आप वजन कम करने की ख्वाहिश रखते हैं तो हम आपको कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें लेकर कभी भी लापरवाही नहीं करें,वरना आपकी वजन घटाने की सारी मेहनत पर पानी फिर सकता है. नीचे जानिए…
वजन कम करना है तो इन बातों का रखें विशेष ख्याल (If you want to lose weight then take special care of these things)
1. सही मात्रा में प्रोटीन का सेवन बेहद जरूरीहेल्थ एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि जिस दिन से आप वजन कम करने के लिए मेहनत शुरू कर देते हैं उसी दिन से डाइट में प्रोटीन रिच फूड को शामिल करना शूरू कर देना चाहिए, क्योंकि  प्रोटीन एपेटाइड को कम करने में मदद करता है. वजन कम होने के दौरान यह मसल मास को बचाकर रखता है. अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो प्रोटीन रिच फूड जरूर खाएं.
2. कैलोरीज का रखें खास ख्यालज्यादातर लोगों के साथ ये समस्या होती है कि वे तरफ तो वजन कम करने के लिए पसीना बहाते हैं वहीं दूसरी तरफ बिना देखे ही जो कुछ भी हो खा लेते हैं, जबकि ऐसा होना चाहिए कि आप जिस प्रोडक्ट को खा रहे हैं उसके लेवल को चेक करने की आदत डालें कि आखिर आप जो खा रहे हैं उसमें कितनी कैलोरी है और वह फूड सेहत के लिए कितना फायदेमंद है. ऐसा करने से आप ज्यादा कैलोरी खाने से बचेंगे, जिससे वजन कम करने में मदद मिलेगी.
3. डेली रूटीन बनाना बेहद जरूरी हैहेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर आपको वजन कम करने है तो एक टारगेट सेट करना होगा. इसके लिए आपका डेली रूटीन अहम भूमिका निभाता है. अगर आप देर रात तक जागते हैं और देर तक सोते हैं तो यह आपकी वजन कम करने की मुहिम में परेशानी खड़ी कर सकता है. इसलिए सोना और जागने का समय तय करें. आप पूरे दिन को शेड्यूल कर डेली रुटीन तैयार कर सकते हैं. इसे नियमित फॉलो करने से आपको फिट रहने में मदद मिलेगी.
4. एक्सरसाइज करते वक्त याद रखें ये बातज्यादातर लोग वजन कम करने के लिए ज्यादा एक्सरसाइज करने लगते हैं, इसकी बजाय आप संतुलित एक्सरसाइज की करें. अपने कोच से सलाह लेते रहें और एक समय फिक्स कर लें. ्गर कोई नया व्यक्ति एक्सरसाइज शुरू कर रहा है तो उसे इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि वजन कम करने के लिए की जाने वाली एक्सरसाइज न तो जरूरत से बहुत ज्यादा और न ही जरूरत से बहुत कम. 
ये भी पढ़ें: पेट की चर्बी कम करना है तो रोज करें ये आसन, मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे, जानिए आसान विधि
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

Trump wishes PM Modi on 75th birthday in first call since 50% tariffs; leaders discuss strengthening India-US ties
Top StoriesSep 16, 2025

ट्रंप ने 50% टैरिफ के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी को 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं; नेता भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा करते हैं

नई दिल्ली: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक महत्वपूर्ण राजनयिक विकास हुआ…

BJP leader, friend booked for kidnapping college girl in MP’s Mandsaur district
Top StoriesSep 16, 2025

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में कॉलेज की छात्रा का अपहरण करने के आरोप में बीजेपी नेता और दोस्त गिरफ्तार

भोपाल: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक युवा महिला कॉलेज छात्रा को कथित तौर पर एक व्यक्ति…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

यूपीपीएससी आरओ एआरओ 2025: समीक्षा अधिकारी का प्रीलिम्स रिजल्ट घोषित, 338 पदों के लिए इतने अभ्यर्थी सफल

यूपीपीएससी की बड़ी खबर: समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित यूपी लोक…

Scroll to Top