Health

weight loss in summers from fennel seeds know how to consuming tips | Weight Loss Tips: वजन घटाने में सौंफ कर सकती है कमाल! जानिए कैसे करना है इसका सेवन



Weight Loss Tips In Summers: भारतीय किचन में कई तरह के मसाले मौजूद होते हैं. इन्हीं मसालों में से एक है सौंफ. खाना खाने के बाद सौंफ को कई बार नेचुरल माउथ फ्रेशनर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है. आपको बता दें सौंफ में कई प्रकार के औषधीय गुण होते हैं. वहीं आजकल लोग बढ़ते वजन से काफी परेशान रहते हैं. वजन कम करने के लिए लोग न जाने क्या-क्या नहीं ट्राई करते हैं. ऐसे में आपके लिए सौंफ गुणकारी साबित हो सकती है. सौंफ पाचन क्रिया को दुरुस्त करने के साथ ही वेट लॉस में भी मदद करीत है. आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि सौंफ का किस तरह से इस्तेमाल करके आप अपना बढ़ा हुआ वजन आसानी से कम कर सकते हैं. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
वेट लॉस के लिए सौंफ का इस तरह से करें इस्तेमाल-
1. सौंफ का पानी पिएं-अगर आप चाहते हैं, कि आपका वजन फटाफट से कम हो जाए, तो इसके लिए रोजाना सुबह सौंफ का पानी पीना शुरू करें. सौंफ तेजी से वजन कम करने में मददगार होता है. हालांकि वेट लॉस का यह देसी नुस्खा है. इसके लिए रात में एक ग्लास पानी में एक बड़ा चम्मच सौंफ भिगो दें, इसके साथ आधा चम्मच हल्दी डालकर रख दें. फिर अगले दिन इसे छान कर पी लें. 
2. सौंफ को चबाकर खाएं-अगर आपका वजन कम नहीं हो रहा है, तो सौंफ का नियमित रूप से सेवन कर सकते हैं. इसके लिए सौंफ को चबाकर खाना शुरू करें. कुछ ही दिनों में आपको इससे फर्क नजर आने लगेगा.
3. सौंफ की चाय है मददगार-जैसा कि हमने आपको बताया कि वेट लॉस जर्नी में सौंफ आपके लिए काफी मददगार होती है. वजन कम करने के लिए आप सौंफ की आप चाय बनाकर पी सकते हैं. सौंफ की चाय बनाने के लिए एक पैन में पानी लें, इसमें एक चम्मच सौंफ और थोड़ा सा गुड़ मिलाएं. अच्छी तरह उबालने के बाद गुनगुना होने पर सौंफ की चाय का सेवन करें.
4. सौंफ पाउडर का इस्तेमाल-वजन कम करने के लिए आप सौंफ के पाउडर का सेवन कर सकते हैं. इससे वजन आसानी से कम हो सकता है. शरीर का फैट्स कम करने के लिए और पाचन की समस्या को दूर करने के लिए सौंफ का रोजाना सेवन करें. अगर आप चाहते हैं वजन तेजी से कम हो तो सौंफ में अजवाइन, जीरा, मेथी के दाने, काला नमक और मिश्री मिलाकर इन सब को धीमी आंच पर भून लें, फिर इसे पीसकर इसका सेवन करें. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

नोएडा में फ्लैट बेचना है या रखना? जानिए अक्षत श्रीवास्तव की सलाह पर नोएडा के एक्सपर्ट्स की चौंकाने वाली राय।

नोएडा-गुरुग्राम में फ्लैट खरीदने का सपना हर किसी के लिए बड़ा होता है, लेकिन फाइनेंस एक्सपर्ट अक्षत श्रीवास्तव…

HC Fines AP Council Chairman Rs.10,000 for Delay in Affidavit
Top StoriesSep 17, 2025

एचसी ने आरपी स्कूल काउंसिल चेयरमैन को दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया क्योंकि वह हलफनामे में देरी की

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने आरपीईएल के अध्यक्ष को ₹10,000 की राशि के रूप में जुर्माना लगाया…

Scroll to Top