Wedding Tragedy Bride Injured After Vidai Groom 7 Members Hospitalized Car Accident Before Reaching Home-विदाई के बाद हादसा, दुल्हन घायल, दूल्हा समेत 7 बाराती अस्पताल में भर्ती

admin

कुंभ राशि के लिए 13 मई का दिन बना सकता है किस्मत, तैयार रहें चौंकाने वाले...

Last Updated:May 13, 2025, 01:00 ISTSiddharthnagar News : सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ में विदाई के बाद बड़ा हादसा हो गया. बारात से लौटते वक्त दूल्हा-दुल्हन की कार का टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में पलट गई. हादसे में दूल्हा-दुल्…और पढ़ेंसिद्धार्थनगर हादसे में दुल्‍हन को सबसे ज्‍यादा चोट आई. हाइलाइट्सदूल्हा-दुल्हन की कार का टायर फटने से हादसासात लोग घायल, जिनमें तीन बच्चे शामिलदुल्हन ज्योति के सिर में गंभीर चोटें आईंसिद्धार्थनगर. उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. विदाई के बाद दूल्हा-दुल्हन जब अपने घर लौट रहे थे, तो रास्ते में उनकी कार का टायर फट गया. इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गहरे गड्ढे में जा गिरी. हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें तीन बच्चे और चार वयस्क शामिल हैं. घायलों का इलाज सिद्धार्थनगर स्थित माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

यह घटना शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के इटवा-ढेबरुआ मार्ग की है. जानकारी के अनुसार, राजेश साहनी की बारात डुमरियागंज गई थी. रविवार को करीब 11 बजे के आसपास बारात से लौटते समय यह हादसा हुआ. कार में राजेश अपनी नई नवेली दुल्हन ज्योति और अन्य परिजन व रिश्तेदार सवार थे. अचानक चलते वाहन का टायर फट गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पलटकर गहरे गड्ढे में जा समाई.

सबसे गंभीर चोट दुल्हन ज्योति को लगीस्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को कार से बाहर निकाला और एंबुलेंस बुलाकर मेडिकल कॉलेज भिजवाया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा इतना जोरदार था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सवार सभी लोगों को काफी चोटें आईं. मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधिकारी के अनुसार, सबसे गंभीर चोट दुल्हन ज्योति को लगी है, जिनके सिर में गंभीर चोट है. उनका सीटी स्कैन करवाया गया है और उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है. वहीं कार चालक सत्य प्रकाश के दोनों पैरों में गंभीर फ्रैक्चर हुआ है. अन्य घायलों में पांच बाराती भी शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती किया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर है.

शादी की खुशियों को मातम में बदलास्थानीय प्रशासन और पुलिस ने भी घटना की जानकारी ली और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इस दर्दनाक हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया है. वहीं गांव और रिश्तेदारों में भी इस दुर्घटना को लेकर शोक और चिंता का माहौल है. दुल्‍हन के घर वाले भी अस्‍पताल पहुंच गए हैं. लोगों ने कहा कि हादसे में कार में सवार सभी लोगों को चोटें आई हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Siddharthnagar,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshविदाई के बाद हादसा, दुल्हन घायल, दूल्हा समेत 7 बाराती अस्पताल में भर्ती

Source link