Uttar Pradesh

Weather Today: काशी में बारिश और धूप की लुका छुपी, उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, IMD का अलर्ट



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. यूपी के वाराणसी में धूप और बारिश के बीच इन दिनों लुका छुपी का खेल चल रहा है. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले दो से तीन दिनों तक ये लुका छुपी का दौर रहेगा. इस बीच कभी उमस भरी गर्मी लोगों को सताएगी, तो कभी बारिश लोगों को राहत पहुंचाएगी. फिलहाल 20 जुलाई तक मौसम यूं ही बना रहेगा.

आईएमडी (IMD) की वेबसाइट के अनुसार, 17 जुलाई को वाराणसी में बादलों की आवाजाही के बीच गरज चमक के साथ बारिश के बौछार की संभावना है. इस बीच अधिकतम तापमान 35 और न्यूमतम 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

रुक रुक कर होगी बारिशबनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वाराणसी और आसपास के इलाकों में अभी कुछ दिन हल्की बारिश का ही अनुमान है. मौसम में नमी लगातार बनी हुई है, जिसके कारण 3-4 की धूप के बाद शाम या देर रात में बारिश होगी.हालांकि ये बारिश रुक रुक कर होगा.

सुबह धूप शाम को बारिशबहरहाल, रविवार को पूरे दिन धूप और बादलों के आवजाही के बीच लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल और परेशान थे. वहीं, दूसरी तरह शाम होने के साथ जोरदार बारिश से मौसम सुहाना हुआ और लोगों को थोड़ी राहत मिली. वाराणसी में रविवार को न्यूमतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.
.Tags: Local18, UP Weather, UP weather alert, Varanasi news, Weather forecastFIRST PUBLISHED : July 17, 2023, 10:00 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top