Uttar Pradesh

Weather Forecast: बारिश, ओले, आंधी-तूफान, बर्फबारी…IMD की चेतावनी को गांठ बांध लें…तैयारी के साथ जाएं बाहर



नई दिल्‍ली. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने विभ‍िन्‍न राज्‍यों के लिए अपडेट जारी किया है. सर्दी का मौसम जाने को है और झुलसाने वाली गर्मी आने वाली है. मौसम के बदलाव के दौर में फिजाओं के तेवर हर दिन बदल रहे हैं. कहीं बारिश हो रही है तो कहीं बर्फबारी का दौर चल रहा है. किसी राज्‍य में तेज हवा के साथ आंधी-तूफान का असर भी देखा जा रहा है. आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है. मौसम विज्ञानियों ने पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक के लिए अलर्ट जारी किया है. बारिश के साथ ही आंधी-तूफान, ओलावृष्टि, बर्फबारी और लाइटनिंग का पूर्वानुमान जताया गया है. बता दें कि मौसम के बदलाव के वक्‍त स्‍वास्‍थ्‍य का भी काफी ध्‍यान रखना पड़ता है. तापमान में गिरावट और फिर उसमें तेजी की वजह से हेल्‍थ पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. ऐसे में अपने स्‍वास्‍थ्‍य का ख्‍याल रखना भी आवश्‍यक है.

भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी ने मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने X पर पोस्‍ट कर मध्‍य भारत में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 26 और 27 फरवरी 2024 को मध्‍य भारत में बारिश के साथ ही आंधी-तूफान, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिर सकती है. मौसम विभाग ने मध्‍य भारत के राज्‍यों के लिए अलर्ट भी जारी किया है, ताकि किसी भी तरह के नुकसान को टाला जा सके. इसके अलावा उच्‍च पर्वतीय प्रदेशों में 26 और 27 फरवरी को बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है. हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्‍तराखंड और जम्‍मू-कश्‍मीर के उच्‍च इलाकों में हालात बिगड़ने की आंशका जताई गई है. मौसम विशेषज्ञों ने ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.
.Tags: IMD forecast, National News, Rough weatherFIRST PUBLISHED : February 24, 2024, 14:57 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top