Health

Weak eyesight home remedies: drink saunf badam mishri wala milk to improve eye sight sscmp | Improve Eyesight: आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए ये तीन चीजें दूध में मिलाकर पीएं, ब्रेन भी होगा शार्प



Weak Eyesight Home Remedy: अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खाने-पीने की खराब आदतों से छोटी ही उम्र में चश्मा लग जाता है. ऐसे में माता-पिता परेशान रहते हैं कि उनके बच्चों की आंखों की रोशनी तेज हो जाए और चश्मा हट जाए. आयुर्वेद में भी आंखों की रोशनी बढ़ाने या मजबूत करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं. आपके किचन में पाए जाने वाली तीन चीजों को दूध में मिलाकर लिया जाए तो आंखों की रोशनी अच्छी होगी और चश्मा भी हट जाएगा. आइए जाने वो तीन चीजें क्या हैं.
आयुर्वेद के अनुसार, ये तीन मिश्रण सौंफ, बादाम, मिश्री हैं. इन तीनों को दूध में मिलाकर पीने से आंखों की रोशनी तेज होती है. आयुर्वेद में सौंफ को नेत्र ज्योति भी कहा जाता है. ये तीनों मिश्रण सिर्फ आंख ही नहीं बल्कि दिमाग के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. सौंफ में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो आंखों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर कर देते हैं. रात में सोने से पहले, सौंफ, बादाम और मिश्री वाला दूध पीने से स्ट्रेस भी कम होता है और नींद अच्छी आती है.
ऐसे बनाएं सौंफ, बादाम, मिश्री वाला दूधआप दूध में सौंफ, बादाम, मिश्री के साथ हल्दी और काली मिर्च पाउडर को भी मिला सकते हैं. आपको इसके टेस्ट शायद ही अच्छा लगे लेकिन, यह आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता. सौंफ, बादाम और मिश्री का पाउडर बनाकर आप स्टोर कर सकते हैं और कई दिनों तक चला सकते हैं. हालांकि इसे आप एयरटाइट डिब्बे में ही रखें. रात में सोने से पहले दूध में एक या दो चम्मच  सौंफ, बादाम और मिश्री का पाउडर मिलाकर रोज पीएं. इससे आपकी आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मदद मिलती है.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

PM Modi to launch ‘Swasth Nari, Sashakt Parivar Abhiyaan,’ Poshan Maah on September 17
Top StoriesSep 16, 2025

प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को ‘स्वस्थ नारी, शक्तिशाली परिवार अभियान’ और पोषण महीना शुरू करेंगे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ (एसएनएसपीए) और आठवें…

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

Scroll to Top