Indian Cricket Team Coach: इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में आखिरी टेस्ट में भारत की छह रनों की रोमांचक जीत के बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर पूरे जोश में हैं. उन्होंने गस एटकिंसन के आउट होते ही ड्रेसिंग रूम में जमकर जश्न मनाया. वह इस दौरान भावुक दिखे. गंभीर के लिए टेस्ट क्रिकेट में बतौर कोच ये पहली बड़ी सफलता है. बांग्लादेश से घरेलू सीरीज जीतने के बाद घर में न्यूजीलैंड से हार मिली थी. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में भी शिकस्त का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के खिलाफ इस उतार-चढ़ाव वाली सीरीज में आखिरकार टीम इंडिया नहीं हारी. उसने 2-2 से सीरीज को बराबर कराया.
आलोचनाओं के बाद सफलता
इंग्लैंड दौरे से पहले गंभीर की काफी आलोचना हो रही थी. ऑस्ट्रेलिया में रविचंद्रन अश्विन, इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास ने टीम इंडिया को हिला दिया था. इसे लेकर भी गंभीर को ही कोसा गया. उन्होंने पूरी सीरीज के दौरान कुछ ऐसे फैसले लिए, जिसकी काफी आलोचना हुई. इसके बावजूद गंभीर नहीं घबराए और खुद के साथ-साथ पूरी टीम पर भरोसा रखा. भारत को बर्मिंघम में पहली बार टेस्ट मैच में जीत मिली. लीड्स और लॉर्ड्स में हार का सामना करना पड़ा. मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ हो गया और टीम इंडिया ने ओवल में जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया.
गंभीर ने क्या लिखा?
ओवल में जीत के बाद गंभीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक प्रेरक पोस्ट के साथ टीम की जुझारू भावना को दिखाया. उन्होंने लिखा, ”हम कुछ मैच जीतेंगे और कुछ हारेंगे…लेकिन हम कभी हार नहीं मानेंगे! शाबाश लड़कों!” गंभीर ने इस पोस्ट के साथ जीत की तस्वीरें भी साझा कीं. सीरीज बराबर करने वाली इस यादगार जीत के तुरंत बाद गंभीर को मैदान पर कप्तान शुभमन गिल को गले लगाते हुए देखा गया. यह भावुक क्षण भारतीय खेमे में एकता और विश्वास को दर्शाता है.
We’ll win some, we’ll lose some…. but we’ll NEVER surrender! Well done boys! pic.twitter.com/lZ5pk4C4A5
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 4, 2025
ये भी पढ़ें: WTC: जीत ही नहीं…भारत की छलांग ने इंग्लैंड के ‘जख्मों’ पर ठोकी कील, पॉइंट्स टेबल देख उड़ जाएगी बेन स्टोक्स की नींद
भारत का जुझारू प्रदर्शन
यह जीत एक चुनौतीपूर्ण पहली पारी के बाद एक यादगार वापसी का प्रतीक थी. कोच के इन शब्दों ने मैच के दौरान भारत द्वारा दिखाए गए लचीलेपन को दर्शाया. भारतीय टीम ने एक ऐसे मैच में वापसी की, जो उनके हाथ से निकलता दिख रहा था. अंतिम विकेट धमाकेदार अंदाज में आया, जब मोहम्मद सिराज ने गस एटकिंसन के ऑफ स्टंप को एक शानदार यॉर्कर से उड़ा दिया. सिराज ने 5 विकेट लेकर 104 रन दिए. जीत का जश्न तुरंत शुरू हो गया. ध्रुव जुरेल ने सिराज को गले लगाया और पूरी टीम मैदान पर दौड़ पड़ी.
Raw Emotions straight after #TeamIndia’s special win at the Kennington Oval #ENGvIND pic.twitter.com/vhrfv8ditL
— BCCI (@BCCI) August 4, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs ENG टेस्ट का सबसे बड़ा टोटका…लकी जैकेट से इंग्लैंड का बंटाधार, ये ट्रिक लगाकर गिल से हुआ था जीत का वादा
जीत का टर्निंग पॉइंट
पांचवें दिन की शुरुआत में इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन और भारत को चार विकेट चाहिए थे/ प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में लगातार दो चौके लगने से मेजबानों को एक मजबूत शुरुआत मिली, लेकिन सिराज की सटीक गेंदबाजी और प्रसिद्ध के जुझारूपन ने मैच का रुख पलट दिया. गेंद-दर-गेंद बढ़ता दबाव इंग्लैंड पर भारी पड़ गया और वे जीत से कुछ ही कदम दूर रह गए. सिराज ने जेमी स्मिथ का बड़ा विकेट लेकर मैच में जान ला दी और फिर ओवर्टन को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड को बड़ा सदमा दे दिया. उन्होने आखिर में एटकिंसन को बोल्ड करके मैच भारत के नाम कर दिया.
Source link
Nod to probe against Zubeen murder accused
GUWAHATI: On the 53rd birth anniversary of music icon Zubeen Garg on Tuesday, the Centre granted the mandatory…

