Uttar Pradesh

पानी के टैंक साफ करने के टिप्स: छत में रखी टंकी में जम गई है गंदगी और काई? तो डाल दें ये फ्री की चीज, चुटकियों में हो जाएगी साफ! – उत्तर प्रदेश समाचार

छत में रखी पानी की टंकी में जम गई है गंदगी और काई? तो डाल दें ये फ्री की चीज

हमारे आसपास कई तरह के औषधीय पौधे पाए जाते हैं, जिनका अपना अलग-अलग महत्व होता है. इन्हीं पौधों में से एक है जामुन का पौधा, जो हमारी सेहत के लिए तो फायदेमंद होता ही है, साथ ही यह कई घरेलू उपयोग में भी काम में आता है. तो आईए जानते हैं जामुन का हमारी सेहत के साथ ही और किस काम में उपयोग में लाया जाता है.

जामुन के पेड़ की लकड़ी में भी कई ऐसे औषधीय गुण पाए जाते हैं, जिसे पानी की टंकी में डाल देने से उसमें शैवाल व हरि काई नहीं लगती है. जामुन की लकड़ी के गुणों के बारे में बताते हुए अखिलेश कुमार (बीएएमएस लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ) ने कहा कि पुरातन काल में लोग इसकी लकड़ी का उपयोग नाव बनाने में करते थे. साथ ही जब गांव में कुंए खोदे जाते थे, तो उसकी तलहटी में जामुन की लकड़ी को डाला जाता था. जिसे ‘जमोट’ कहा जाता था. इसे कुंए में डालने का उद्देश्य यही होता था कि कुएं में शैवाल व काई न जमने पाए. साथ ही कुएं का पानी स्वच्छ व ताजा बना रहे.

शरीर के लिए है बेहद फायदेमंद

अखिलेश कुमार ने बताया कि जामुन हमारी सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. क्योंकि इसमें विटामिन सी आयरन व इंसुलिन भरपूर मात्रा में पाया जाता है. जो हमारे शरीर की हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाने के साथ ही डायबिटीज की बीमारी से भी बचाव करने में कारगर होता है. साथ ही इसकी पत्तियों में एंटी डायबिटिक गुण पाए जाते हैं, जो रक्त शुगर को नियंत्रित करने में कारगर होते हैं.

पानी की टंकी में डाल दें एक टुकड़ा

छत पर रखी पानी की टंकी में शैवाल व हरी काई न लगे इसके लिए आप पानी की टंकी में जामुन की लकड़ी का एक छोटा सा टुकड़ा डाल दें. जिससे पानी साफ व स्वच्छ होने के साथ ही टंकी भी बिल्कुल साफ सुथरा बनी रहेगी. इसी के साथ ही आपको टंकी की सफाई के लिए भी ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा. आगे की जानकारी देते हुए बताया गया कि जामुन की लकड़ी का छोटा सा गुटका पानी की टंकी में डालने पर पानी में एक्स्ट्रा मिनरल्स भी मिलेंगे. जिससे उसका टीडीएस भी संतुलित रहेगा.

You Missed

Scroll to Top