Health

Water bottle holds 40000 time more bacteria than a toilet seat says latest study | टॉयलेट सीट से 40 हजार गुना ज्यादा बैक्टीरिया होते हैं पानी की बोतल में, लेटेस्ट स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा



Bacteria in water bottle: फोन, लैपटाप, टेबल, किताबें, बेड समेत आपके आस-पास मौजूद ज्यादातर चीजों में बैक्टीरिया पाए जाते हैं, जो आपको बीमारी बनाने के लिए काफी है. ऐसा माना जाता है कि टॉयलेट की सीट में सबसे ज्यादा बैक्टीरिया पाए जाते है. लेकिन, हाल में हुए एक अध्ययन में ये बात सामने आई है कि टॉयलेट की सीट की तुलना में 40 हजार गुना ज्यादा बैक्टीरिया आपके पानी की बोतल में पाए जाते हैं. अमेरिका में स्थित वॉटरफिल्टरगुरु डॉट कॉम के विशेषज्ञों ने इस बात का दावा किया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
शोधकर्ताओं की एक टीम ने बोतल का ढक्कन, स्क्रू-टॉप ढक्कन, सहित पानी की बोतलों के विभिन्न हिस्सों से स्वैब लिए. इसमें उन्हें दो प्रकार के बैक्टीरिया- ग्राम निगेटिव रॉड और बैसिलस मिले. शोधकर्ताओं के अनुसार, ज्यादातर लोग पानी की बोतल को नुकसान पहुंचाने वाली चीज नहीं मानते, लेकिन सच्चाई बेहद अलग है.
शोधकर्ताओं ने बताया कि बोतल में पाए गए बैक्टीरिया ऐसे संक्रमण का कारण बन सकता है, जिस पर एंटीबायोटिक का असर नहीं हो सकता. इसके अलावा, व्यक्ति गैस्ट्रोइन्टेस्टाइनल दिक्कतों का सामना कर सकता है. उन्होंने बताया कि किचन के सिंक से दो गुना, कम्प्यूटर के माउस से चार गुना और पालतू जानवरों के बर्तन से 14 गुना ज्यादा गंदगी पानी की बोतल में पाई जाती है. 
क्यों पानी की बोतल में होते हैं ज्यादा बैक्टीरिया?पानी की बोतल से टॉयलेट सीट में कम बैक्टीरिया इसलिए होते हैं कि यह एक ही जगह होती है, जहां जरूरतमंद व्यक्ति बार-बार आते जाते हैं तथा अन्य व्यक्तियों से संपर्क करते हैं. इसके बावजूद, ज्यादातर टॉयलेट सीट बैक्टीरिया-फ्री होते हैं क्योंकि वे नियमित रूप से साफ किए जाते हैं. वहीं, पानी की बोतल में बैक्टीरिया उपस्थित हो सकते हैं क्योंकि यह बोतल बार-बार अलग-अलग हाथों से छूटती है तथा इसे साफ सही तरीके से नहीं किया जाता है. 
नियमित अंतराल में करें बोतल की सफाईबीमारी से बचने के लिए हमेशा एक स्वच्छ बोतल पानी के साथ अपने पास रखें और उसे अपने आप से ही नहीं छूटने दें. साथ ही, बोतल को नियमित अंतराल पर साफ पानी से धोते रहें और उसे खुशबूदार साबुन से धोकर स्वच्छ रखें. इससे आप बैक्टीरिया के विस्तार को रोक सकते हैं और खुद को स्वस्थ रख सकते हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे.



Source link

You Missed

BSP chief Mayawati rallies OBC leaders, criticises BJP, SP for casteist politics
Top StoriesNov 2, 2025

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने ओबीसी नेताओं को एकजुट किया, भाजपा और सपा पर जातिवादी राजनीति का आरोप लगाया

बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में बीएसपी के राज्य…

CBI arrests key accused in cyber fraud targeting Japanese nationals
Top StoriesNov 1, 2025

सीबीआई ने जापानी नागरिकों को निशाने पर रखकर चलाए गए साइबर धोखाधड़ी में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जापानी नागरिकों को धोखा देने के लिए फर्जी ग्राहक सेवा कॉल…

Scroll to Top