Vamshhi Krrishna 6 sixes in an over: कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में आंध्र के लिए खेलने वाले ओपनर बल्लेबाज वामशि कृष्णा ने रेलवे के खिलाफ मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. इस बल्लेबाज ने एक ओवर में छह छक्के जड़कर खुद को भारतीय बल्लेबाज बने रवि शास्त्री (1985), युवराज सिंह (2007) और ऋतुराज गायकवाड़ (2022) के क्लब में शामिल कर लिया. वामशि कृष्णा भारत के ऐसे चौथे बल्लेबाज बने हैं, जिसने एक ओवर में 6 छक्के जड़ने वाला कमाल कर दिखाया है. इसका वीडियो भी BCCI ने शेयर किया है.
Who Won ‘The Voice’ 2025? Updates on the Season 28 Winner – Hollywood Life
Image Credit: Trae Patton/NBC Who will walk away as the winner of season 28 of The Voice? As…

