Rohit Sharma-Suryakumar Yadav Viral PICS: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL-2023) में खेल रहे हैं. वह मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालते हैं, जो इस लीग की सबसे सफल फ्रेंचाइजी है. रोहित की कप्तानी में मुंबई टीम ने 5 बार आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी जीती है. इस बीच रोहित की मुंबई के ही धुरंधर स्टार सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के साथ एक तस्वीर वायरल हो रही है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
रोहित और सूर्या की तस्वीर वायरल
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. फोटो में दोनों काफी बुजुर्ग दिख रहे हैं. रोहित और सूर्या के चश्मा लगा हुआ है और दोनों ने कुर्ता-पाजामा पहना है. सूर्या के हाथ में एक बल्ले जैसी छड़ी भी है. इसमें पीछे की तरफ छड़ी का हैंडल है जबकि आगे बल्ले बना है.
ऐड-शूट की है तस्वीर
ये तस्वीर किसी ऐड-शूट की बताई जा रही है. बता दें कि रोहित और सूर्या बीते काफी वक्त से मुंबई टीम के लिए खेल रहे हैं. सूर्यकुमार ने तो वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के अपने पिछले मुकाबले में 83 रनों की मैच विजयी पारी खेली थी. मुंबई ने उस मैच में आरसीबी से मिले 200 रनों के सफल लक्ष्य का पीछा 21 गेंद बाकी रहते कर लिया था. मुंबई ने मैच 6 विकेट से अपने नाम किया.
Rohit Sharma and Suryakumar Yadav in an Ad shoot. pic.twitter.com/0ZIhdqwva1
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 10, 2023
प्लेऑफ के बेहद करीब है मुंबई टीम
मुंबई टीम आईपीएल-2023 के प्लेऑफ में जगह बनाने के बेहद करीब है. टीम ने अभी तक 11 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की है और उसके 12 अंक हैं. मुंबई टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. टॉप पर गुजरात टाइटंस है जिसके 16 अंक हैं. दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स के 13 अंक हैं.
Source link

Rubio vows continued US-Israel partnership amid ongoing Gaza war fallout
NEWYou can now listen to Fox News articles! JERUSALEM: Secretary of State Marco Rubio insists the U.S. relationship…