Sports

Watch Mumbai Indians players went out to visit Alibaug for team bonding Rohit Sharma not seen video goes viral |Watch: ये कैसी टीम बॉन्डिंग? अलीबाग घूमने निकले मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी, नहीं दिखे रोहित शर्मा, वीडियो वायरल



Rohit Sharma IPL: आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी टीम बॉन्डिंग बढ़ाने के लिए क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. मंगलवार को सहयोगी स्टाफ के साथ क्रिकेटर मंगलवार को अलीबाग पहुंचे. वहां सभी मुंबई वापस लौटने से पहले कुछ दिन बिताएंगे. उसके बाद टीम अहमाबाद जाएगी. उसे पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ 24 मार्च को खेलना है. फ्रेंचाइजी ने अलीबाग जाने का वीडियो शेयर किया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर कई सवाल उठने लगे हैं.
वीडियो में नहीं दिखे रोहितदरअसल, टीम जब अलीबाग के लिए रवाना हुई तो कप्तान हार्दिक पांड्या के अलावा करीब-करीब सभी खिलाड़ी नजर आए. इस दौरान पूर्व कप्तान रोहित शर्मा दिखाई नहीं दिए. इसे देखकर फैंस नाराज हो गए और टीम पर सवाल उठाने लगे. जब खिलाड़ी बोट पर पहुंचे और जब उन्होंने होटल में चेक इन किया तब हिटमैन को कहीं नहीं देखा गया.  वह वीडियो में गायब हैं.
ये भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal: IPL 2024 से पहले ‘JASBALL’ मोड ऑन, यशस्वी ने दिखाया खूंखार बैटिंग का ट्रेलर
 
Travel Diaries via jetty & an intense game of paintball … https://t.co/yCkF6n1tky
Check out the full version of #MIDaily on our website & MI App now! #OneFamily #MumbaiIndians pic.twitter.com/RA8YtX2r9H
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 20, 2024
 
ये भी पढ़ें: IPL vs PSL vs WPL: पाकिस्तान की बदतर हालत, आईपीएल तो दूर…महिला प्रीमियर लीग से भी कम है पीएसएल की प्राइज मनी
हार्दिक और किशन सबसे आगे
वीडियो में हार्दिक के साथ ईशान किशन सबसे पहले दिखाई दिए. दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद ईशान ने हार्दिक के साथ बड़ौदा में ट्रेनिंग किया था. दोनों की इनदिनों अच्छी बॉन्डिंग नजर आ रही है. उनके बाद गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा, बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, ल्यूक वुड और अन्य क्रिकेटर नजर आए. खिलाड़ियों ने अलीबाग में शूटिंग का भी आनंद लिया.
ये भी पढ़ें: IPL 2024: रियान पराग से लेकर ‘सुरेश रैना 2.0’ तक, आईपीएल में तहलका मचा सकते हैं ये 10 अनकैप्ड प्लेयर
गुजरात टाइटंस से लौटकर आए हैं हार्दिक
रोहित कुछ दिन पहले वानखेड़े में टीम में शामिल हुए जहां उन्होंने अपनी पहली बल्लेबाजी अभ्यास किया. पूर्व कप्तान ने नेट्स में बल्लेबाजी की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. रोहित जबरदस्त लय में दिख रहे थे. हार्दिक को पिछले साल नवंबर में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से ट्रेड के जरिए अपनी टीम में शामिल किया. उसके बाद उन्हें कप्तान भी बना दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के फैंस ने अपना गुस्सा उतारा था.




Source link

You Missed

Haryana launches State Environment Plan 2025–26 to combat pollution and promote sustainability
Top StoriesSep 16, 2025

हरियाणा ने प्रदूषण को रोकने और स्थायित्व को बढ़ावा देने के लिए राज्य पर्यावरण योजना 2025-26 का शुभारंभ किया है

राज्य में ई-वेस्ट की निपटान के लिए 42 इकाइयाँ काम कर रही हैं। आगे बढ़ते हुए, हम प्रत्येक…

NIT Silchar suspends five Bangladeshi students for alleged involvement in campus violence
Top StoriesSep 16, 2025

एनआईटी सिलचर ने कैंपस हिंसा में संदिग्ध रूप से शामिल होने के आरोप में पांच बांग्लादेशी छात्रों को सस्पेंड कर दिया है।

गुवाहाटी: असम के सिलचर में स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) ने 8 सितंबर की रात के कैंपस हिंसा…

Scroll to Top