Sports

watch max bryant magnificient effort for saving six in big bash league melbourne stars vs brisbane heat| VIDEO: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बना सुपरमैन! बाउंड्री पार जाकर ऐसे रोका SIX, अंपायर भी रह गए दंग



Max Bryant: बिग बैश लीग में लगभग हर मैच से कोई न कोई ऐसा मोमेंट निकलकर आता है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो जाता है. अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के मैक्स ब्रायंट (Max Bryant Fielding) सुपरमैन की तरह छलांग लगाई और छक्का रोका. ब्रायंट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. ब्रायंट ने कुछ इस अंदाज में छक्का रोका कि अंपायर भी यकीन नहीं कर पाए. अंपायर ने भी इस वीडियो को बार-बार प्ले करके देखा.
मैक्स ब्रायंट का जबरदस्त एफर्टदरअसल, यह वीडियो 2021 बिग बैश लीग का है. इस टी20 लीग का 32वां मैच में मेलबर्न स्टार्स और ब्रिस्बेन हीट्स के बीच खेला गया. इस मैच में मेलबर्न स्टार्स की बल्लेबाजी के 9वें ओवर में मैक्स ब्रायंट का जबरदस्त फील्डिंग एफर्ट देखने को मिला. मेलबर्न टीम के बल्लेबाज निक लार्किन ने इस ओवर की एक गेंद पर बेहतरीन शॉट लगाया. शॉट इतना दमदार था कि मैदान में मौजूदा सबको लगा कि यह छक्का हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे ब्रायंट ने सुपरमैन की तरह छलांग लगते हुए लगभग बाउंड्री के अंदर जाकर इस गेंद को हाथ से अंदर पुश कर दिया. जमीन पर शरीर का कोई हिस्सा टच होने से पहले ब्रायंट ने गेंद को बाउंड्री के अंदर फेंक दिया, जिससे यह छक्का नहीं हुआ. इस बेहतरीन एफर्ट को देखकर बल्लेबाज और खिलाड़ी से लेकर मैदान में मौजूद फैंस और यहां तक कि कमेंटेटर भी हैरान रह गए. ब्रिसबेन हीट टीम के सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो पोस्ट किया गया है.

ब्रिसबेन हीट ने जीता मैच
इस मैच की बात करें तो ब्रिसबेन हीट ने मेलबर्न स्टार्स को DLS के चलते 17 रनों से हरा दिया. ब्रिसबेन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 3 विकेट पर 115 रन बनाए. बारिश की वजह से मैच में खलल पड़ा. मेलबर्न की टीम को जीत के लिए 10 ओवर में 129 रन बनाने थे, लेकिन टीम 10 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 111 रन ही बना सकी. स्टार्स के लिए सबसे ज्यादा निक लार्किन ने नाबाद 35 रन बनाए, स्टोइनिस ने 34 रनों की पारी खेली.



Source link

You Missed

Four passengers killed after being hit by train while crossing tracks in UP's Mirzapur
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में रेलवे ट्रैक पार करते समय चार यात्रियों को ट्रेन से टकराने से मौत हो गई

चार यात्रियों की मौत हुई है बुधवार को उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर…

Scroll to Top