India vs South Africa : भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 दिसंबर से टी20 सीरीज खेलेगी. इसके लिए भारतीय खिलाड़ी डरबन पहुंच गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सभी खिलाड़ी मस्ती करते दिख रहे हैं.
डरबन पहुंची टीम इंडियाभारतीय क्रिकेट टीम 10 दिसंबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए डरबन पहुंच गई है. भारतीय खिलाड़ी 6 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुए. अब डरबन पहुंचने के बाद बीसीसीआई ने टीम के गर्मजोशी से स्वागत का फुटेज शेयर किया है.
सूर्यकुमार और द्रविड़ आए नजर
टी20 टीम की कप्तानी संभाल रहे धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और कोच राहुल द्रविड़ का टीम होटल में तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया गया. इस वीडियो के आखिर में कप्तान सूर्या कैमरे की ओर देखते हैं और फैंस को संबोधित करते हुए कहते हैं- हाय दोस्तों, दक्षिण अफ्रीका में आपका स्वागत है.
South Africa bound #TeamIndia are here #SAvIND pic.twitter.com/V2ES96GDw8
— BCCI (@BCCI) December 7, 2023
ऐसा है शेड्यूल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच डरबन में सीरीज का पहला टी20 मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा. फिर ग्केबेरहा में दूसरा टी20 12 को जबकि जोहानिसबर्ग में तीसरा टी20 मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा. इसके बाद जोहानिसबर्ग में 17 दिसंबर को पहला वनडे मैच होगा. दूसरा वनडे 19 को ग्केबेरहा में जबकि सीरीज का अंतिम वनडे पार्ल में 21 दिसंबर को होगा. सेंचुरियन में 26 दिसंबर से सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज से रोहित शर्मा बतौर कप्तान टीम में वापसी करेंगे. सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से केपटाउन में शुरू होगा.
Source link
Body of dual US-Israeli citizen Itay Chen returned from Gaza for burial
NEWYou can now listen to Fox News articles! The body of the last U.S. citizen held by Hamas,…

