Sports

watch dhruv jurel dedicated salute to his kargil war veteran father said shuted the mouths of those who taunt | Dhruv Jurel: ध्रुव जुरेल ने पिता को डेडिकेट किया सैल्यूट, बोले – ताने मारने वालों के मुंह बंद…



Dhruv Jurel: रांची में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में भारत ने 5 विकेट से मेहमान टीम को हार का मुंह दिखाया. इस मैच में टीम इंडिया की वापसी कराते हुए  जीत की दहलीज तक पहुंचाने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बता रहे हैं कि इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने पहला शतक लगाने के बाद सैल्यूट अपने पिता को डेडिकेट किया.
ध्रुव जुरेल ने किया शानदार प्रदर्शनमैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने 353 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत के 7 बल्लेबाज 177 रन पर ही पवेलियन लौट गए थे. एक समय लग रहा था कि अब टीम जल्द ही ऑलआउट हो जाएगी और इंग्लैंड एक बड़ी लीड के साथ मैच में पकड़ मजबूत कर लेगा, लेकिन जुरेल ने अपने शानदार बल्लेबाजी से मेहमान टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. जुरेल ने टेलेंडर्स के साथ मिलकर अच्छी बल्लेबाजी करते हुए भारत को पहली पारी में 307 रन तक पहुंचाया. जुरेल ने पहली पारी में 90 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड से मिले टारगेट का पीछा हुए भी उन्होंने शुभमन गिल के साथ 72 रन की नाबाद पार्टनरशिप की और टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित की. जूरेल ने दूसरी पारी में नाबद 39 रन बनाए थे.
पिता को डेडिकेट किया सैल्यूट
रांची टेस्ट की पहली पारी में जुरेल ने इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा. इसके बाद उन्हें मैदान पर ही सैल्यूट करते देखा गया. इसके बारे में बताते हुए जुरेल ने कहा, ‘यह मैंने अपने पापा के लिए ही किया था. वह करगिल वॉर का हिस्सा थे. मेरी शाम को उनसे बात भी हुई थी तो वह  कह रहे  थे कि बेटा सैल्यूट तो दिखा दे. यह उनके लिए ही था.’ जुरेल ने यहां तक पहुंचने को लेकर कहा, ‘बचपन से सपना देखा है, जो ताने मारे गए हैं तो सबके मुंह अब बंद हो गए हैं. अच्छा लगता है कि मेरे पापा मेहनत करते रहे. उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया.’ जब जुरेल से पूछा गया कि उनके पिता को कैसा महसूस हो रहा है अपने बेटे को खेलता देख तो जुरेल ने कहा, ‘मुझे तो अच्छा फील हो रहा है, लेकिन पापा से इस बारे में अभी बात नहीं हुई थी. इस बारे में उनसे बात करूंगा तो पता चलेगा.’



Source link

You Missed

Orders Issued For 3.64 pc DA Hike For AP Govt Employees
Top StoriesOct 21, 2025

अप्राधिकृत कर्मचारियों के लिए 3.64 प्रतिशत डीए का वृद्धि के आदेश जारी

अमरावती: आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए डियरनेस अलाउंस (डीए) बढ़ाया है। यह बढ़ोतरी…

BJP MP Medha Kukrani purify Pune fort with gaumutra after Muslim woman offers namaz
Top StoriesOct 21, 2025

भाजपा सांसद मेधा कुकरनी ने पुणे किले को गौमूत्र से शुद्ध किया बाद में मुस्लिम महिला ने नमाज पढ़ी

शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर कुछ मुस्लिम महिलाओं द्वारा शनिवारवाड़ा किले में नमाज़ पढ़ने का वीडियो वायरल…

Scroll to Top