Stokes Bowled Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने धर्मशाला में गेंदबाजों का बेहतरीन तरीके से सामना करते हुए शतक जड़ दिया. उन्होंने 154 गेंदों में अपना 12वां टेस्ट शतक पूरा किया. इस सीरीज में उनका यह दूसरा शतक रहा. मैच के दूसरे दिन रोहित उस समय यकीन नहीं कर सके, जब बेन स्टोक्स ने महीनों बाद पहली गेंद फेंकी और सीधा स्टंप्स में जा घुसी. एक बार को तो रोहित समझ ही नहीं सके कि ये हुआ कैसे. स्टोक्स की पहली ही गेंद इतनी सटीक लाइन-लेंथ पर थी कि रोहित जैसे घातक बल्लेबाज के पास इसका कोई जवाब नहीं था.
स्टोक्स को करनी पड़ी गेंदबाजी…
दूसरे दिन का पहला सेशन रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अपने नाम किया. पहले दिन स्टंप्स तक नाबाद रहने वाले रोहित और गिल ने दूसरे दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी. इन दोनों बल्लेबाजों ने ही शतक ठोक दिया. जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर और टॉम हार्टली भी इन दोनों बल्लेबाजों के आगे बेसर साबित हो रहे थे. लंच तक भारत ने 264 रन बना लिए थे. रोहित 102 रन और शुभमन गिल 101 रन बनाकर नाबाद थे. कप्तान स्टोक्स ने लंच के तुरंत बाद खुद गेंदबाजी करने का फैसला किया जो सही साबित भी हुआ. बता दें कि स्टोक्स इससे साल 2023 में जून के बाद से गेंदबाजी नहीं की थी. बीते दिनों उनका ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद गेंदबाजी न करने की सलाह दी गई थी.
महीनों बाद फेंकी पहली गेंद और…
लंच के बाद रोहित और गिल ने फिर बल्लेबाजी करना शुरू किया. महीनों से गेंदबाजी से दूर स्टोक्स रोहित को ओवर की पहेली गेंद फेंकने के लिए तैयार थे. स्टोक्स ने खुद भी नहीं सोचा होगा कि पहली ही गेंद ऐसी होगी. उन्होने ऑफ स्टंप की लाइन में गुड लेंथ पर गेंद फेंकी, जिसे रोहित शर्मा ने खड़े-खड़े खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधा स्टंप्स में जा घुसी. इस नजारे को देख रोहित एक बार तो को यकीन ही नहीं कर पाए. इसका वीडियो भी सामने आया है.
— JioCinema (@JioCinema) March 8, 2024
भारत की पकड़ मजबूत
पहले दिन गेंदबाजों के जादू के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. धर्मशाला टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी भारत के नाम रहा. इंग्लैंड के 218 रन के जवाब में भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 8 विकेट के नुकसान पर 473 रन बना लिए हैं. कुलदीप यादव (27 रन) और जसप्रीत बुमराह (19 रन) दिन के अंत तक बल्लेबाजी करते रहे. भारत की कुल बढ़त 255 रन की हो गई है. ऐसे में अगर तीसरे दिन भी भारतीय स्पिनर्स पहली पारी जैसा कमाल दिखाने में कामयाब रहे तो भारत यह मैच तीन दिन में ही अपने नाम कर लेगा.
Patna Diary | Nitin Nabin to stage roadshow in Patna
Roadshows have emerged as a preferred tool for political parties. While Prime Minister Narendra Modi takes a lead,…

