Sports

Wasim Akram response on who will win IND vs PAK Match in Asia Cup 2025 on 14 september | भारत vs पाकिस्तान… एशिया कप 2025 में कौन मारेगा बाजी? PAK के सबसे महान गेंदबाज ने बताया



एशिया कप 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 9 सितंबर से यूएई में इस टूर्नामेंट का आगाज होगा, जिसका फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए भारत और पाकिस्तान समेत कई टीमों का ऐलान हो चुका है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जिसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ंत है. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच के विनर को लेकर पूर्व पाकिस्तानी महान गेंदबाज वसीम अकरम ने बड़ा बयान दिया है.
खिलाड़ियों और फैंस से की अपील
वसीम अकरम एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर काफी उत्सुक हैं. उन्होंने दोनों देशों के खिलाड़ियों और फैंस से अनुशासन बनाए रखते हुए ‘कड़ी मेहनत और आक्रामकता से खेलने’ को कहा है. अकरम ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट से कहा, ‘मुझे भरोसा है कि एशिया कप का यह मुकाबला मनोरंजक होगा. उम्मीद है कि खिलाड़ी और फैंस, दोनों अनुशासित रहेंगे और अपनी सीमा नहीं लांघेंगे. फैंस को अनुशासन दिखाना चाहिए. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों को दुनियाभर में अरबों लोग देखते हैं.’

Add Zee News as a Preferred Source

ये भी पढ़ें: ये बल्लेबाज कप्तान… महिला वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत
कौन होगा IND vs PAK मैच का विनर?
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी पहली बार आमने-सामने होंगे. अकरम ने कहा, ‘अगर भारतीय देशभक्त हैं और अपनी टीम को जीतते हुए देखना चाहते हैं, तो पाकिस्तानी फैंस भी अपने मुल्क की जीत चाहते हैं. भारत बेहतर फॉर्म में है. वह इस टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा, लेकिन जो टीम उस दिन दबाव को सबसे बेहतर तरीके से झेल पाएगी, वही जीतेगी.’ इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘एशिया कप 2025 दुनियाभर के फैंस के लिए एक शानदार अनुभव होगा. मैं चाहता हूं कि भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से टेस्ट सीरीज शुरू हो.’
ये भी पढ़ें: 16 मैच में 100 विकेट… इंटरनेशनल क्रिकेट में अमर रहेगा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड! कौन था खूंखार गेंदबाज? खेले कुल 18 मैच
8 देशों के बीच ट्रॉफी जीतने की जंग
8 देशों के इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान 14 सितंबर को दुबई में आमने-सामने होंगे. सुपर-4 स्टेज में दोनों देशों के बीच 21 सितंबर को दूसरा मुकाबला होने की संभावना है. अगर दोनों ही देश फाइनल में पहुंचे तो फैंस को एक ही टूर्नामेंट में तीसरी बार हाईवोल्टेज मैच देखने को मिल सकता है. ग्रुप-ए में भारत के साथ पाकिस्तान, ओमान और यूएई की टीमें मौजूद हैं. भारत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगा, जिसके बाद 14 सितंबर को टीम इंडिया की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी. भारत 19 सितंबर को अपने तीसरे मुकाबले में ओमान को चुनौती देगा.
इनपुट – आईएएनएस



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 14, 2025

Aaj Ka Vrishabh Rashifal: पार्टनर से हो सकती है नोकझोंक, पर प्रमोशन के हैं प्रबल योग, जानें आज कैसा रहेगा वृषभ राशि वालों का दिन

वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है. ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय…

African Union official rejects Nigeria genocide claims amid crisis
WorldnewsNov 14, 2025

अफ्रीकी संघ के अधिकारी ने नाइजीरिया में नरसंहार के आरोपों को खारिज किया है जिसका सामना देश वर्तमान में कर रहा है

नाइजीरिया की गंभीर स्थिति को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिर से ध्यान में लाया गया है, जब अफ्रीकी संघ…

Scroll to Top