Indian Cricket Team: भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड से मिली हार को केवल एक मैच तक सीमित करार दिया और कहा कि टीम तीन मैचों की सीरीज में जबरदस्त वापसी करेगी. भारतीय टीम को पहले टी20 मैच में 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
सुंदर ने दिया ये बयान
वाशिंगटन सुंदर ने मैच के बाद में कहा, ‘मेरा मानना है कि यह केवल एक मैच तक सीमित है. मैं यह भी नहीं मानता कि पिच से स्पिनरों को मदद मिलने के कारण ऐसा हुआ या फिर हमें किसी विभाग में सुधार की जरूरत है. यह केवल एक मैच की बात है.’
उन्होंने कहा, ‘अगर हमें तेजतर्रार या बेहतर शुरुआत मिली होती तो चीजें इससे भिन्न हो सकती थी. निश्चित तौर पर पिच स्पिन ले रही थी और आपको अक्सर ऐसे विकेट देखने को मिल जाते हैं.’
पहले ऐसी पिचों पर खेल चुके हैं भारतीय खिलाड़ी
वाशिंगटन सुंदर ने कहा, ‘हमारी टीम के खिलाड़ी आईपीएल में और यहां तक कि भारतीय टीम की तरफ से भी इस तरह के विकेटों पर खेलते रहे हैं. इसलिए यह एक मैच तक सीमित था जिसमें कुछ चीजें हमारे अनुकूल नहीं रही.’
वाशिंगटन सुंदर से जब पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि भारतीय शीर्ष क्रम में बदलाव की जरूरत है, उन्होंने कहा, ‘क्या आपको वास्तव में लगता है कि बदलाव की जरूरत है. अगर आपको किसी रेस्टोरेंट में अपनी पसंदीदा बिरयानी नहीं मिलती तो क्या आप कभी फिर रेस्टोरेंट नहीं जाओगे.’
पहले किया है अच्छा प्रदर्शन
उन्होंने कहा, ‘उन सभी ने इतने अधिक रन बनाए हैं. वे केवल एक दिन नहीं चल पाए. ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है. यहां तक कि न्यूजीलैंड की टीम भी रायपुर में दूसरे वनडे में 108 रन पर आउट हो गई थी.’
टीम में नहीं होगा बदलाव
वाशिंगटन सुंदर ने कहा, ‘इसका मतलब यह नहीं कि हमें अपने शीर्ष क्रम में बदलाव करना चाहिए. यह खेल है और ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है. हमें धैर्य बनाए रखना होगा. खेल में आखिर में दोनों टीम नहीं जीत सकती या सभी 22 खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते. उन सभी ने कभी न कभी अच्छा प्रदर्शन किया है.’
(इनपुट: भाषा)
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Hamas returns Israeli soldier Hadar Goldin’s remains after more than 4,000 days
NEWYou can now listen to Fox News articles! Hamas has handed over remains believed to be Hadar Goldin,…

