Health

warrior pose virbhadrasana benefits practice daily take these precautions | Virbhadrasana Benefits: सुबह-सुबह उठकर करना शुरू करें ये फायदेमंद आसन, इन बातों का रखें ध्यान



Benefits Of Virbhadrasana: वीरभद्रासन को वॉरियर पोज भी कहते हैं. इसका अभ्यास सभी को रोजाना करना चाहिए. इस आसन को करने से शरीर को कई सारे फायदे मिलते हैं. साथ ही शरीर की शक्ति बढ़ाने के साथ ही ये आसन स्थिरता और एकाग्रता भी बढ़ाता है. इस आसन को करने से अपर और लोअर बॉडी फ्लेक्सिबल भी बनती है. आइए जानते हैं वीरभद्रासन करने से कौन सी समस्याओं से छुटकारा मिलता है. इस आसन को करने के साथ ही या सावधानियां बरतनी चाहिए…कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
वीरभद्रासन करने के फायदे-
1. वीरभद्रासन पेट के अंगों को एक्टिव करता है जिससे पाचन क्रिया सुधरती है. यह आसन कार्पल टनल सिंड्रोम की समस्या से भी छुटकारा दिलाता है.
2. वीरभद्रासन शरीर को मजबूत बनाता है. वीरभद्रासन करने पर बनने वाली मुद्रा से पैरों, गले और छाती में जो खिंचाव पैदा होता है उससे इन अंगों में होने वाले दर्द से छुटकारा मिलता है.
3. वीरभद्रासन दिमाग को भी हेल्दी रखता है. यह आसन स्मरण शक्ति को बढ़ाता है. यह आपके मन को शांत रखता है जिससे तनाव दूर होता है. नींद अच्छी आती है और मूड भी सही रहता है.
वीरभद्रासन करते वक्त बरतें ये सावधानियां-
1. अगर आपकी रीढ़ की हड्डी में किसी तरह की कोई समस्या है तो इस आसन को करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लें.
2. अगर आप लूज मोशन से परेशान हैं, तो इस आसन को न ही करें.
3. गर्दन दर्द की समस्या होने पर भी इस आसन को करना अवॉयड करें. 
4. आपको घुटने की समस्या है या फिर गठिया की प्रॉब्लम है, तो आप इस आसन को ना करें.
5. हाई ब्लड प्रेशर से जूझ रहे लोगों को इस मुद्रा का अभ्यास करने से बचना चाहिए.
6. यह आसन प्रेग्नेंट लेडीज को दूसरी और तीसरी तिमाही में फायदा देती है, लेकिन फिर भी एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

You Missed

SC reserves order on suo motu PIL over lack of functional CCTVs in police stations
Top StoriesSep 15, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस थानों में कार्यशील सीसीटीवी की कमी के मामले पर स्वतः संज्ञान लेने वाली जनहित याचिका पर आदेश सुरक्षित कर लिया है।

सर्वोच्च न्यायालय ने पुलिस थानों में कार्यशील सीसीटीवी की कमी के मामले में स्व-इच्छा से एक जनहित याचिका…

Kartik Aaryan and Ananya Panday’s Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri gets new release date
EntertainmentSep 15, 2025

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म “तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी” का नया रिलीज़ डेट निर्धारित किया गया है।

फिल्म के बारे में बात करते हुए, निर्माता करण जौहर ने कहा था, “तू मेरी मैं तेरा… बहुत…

UP govt issues fresh GO warning action against officers ignoring public representatives correspondence
Top StoriesSep 15, 2025

उत्तर प्रदेश सरकार ने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक नया आदेश जारी किया है जो लोक प्रतिनिधियों की पत्राचार को अनदेखा करते हैं।

लखनऊ: सीनियर ब्यूरोक्रेट्स के खिलाफ लोगों के प्रतिनिधियों जैसे कि सांसदों, विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को भेजे…

Scroll to Top