Muttiah Muralitharan : वनडे क्रिकेट में तूफानी रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले एक दिग्गज क्रिकेक्टेर ने ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया हुआ है, जिसे अब तक कोई तोड़ नहीं सका. इंटरेनशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले मुरलीधरन भी इस दिग्गज के रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाए. दरअसल, हम यहां बात कर रहे हैं, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस की. 2003 में आखिरी वनडे मैच खेलने वाले इस दिग्गज के नाम वनडे में ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे 2011 तक वनडे फॉर्मेट खेलकर भी मुरलीधरन नहीं तोड़ पाए. आइए जानते हैं.
‘रफ्त्तार के सौदागर’ का वर्ल्ड रिकॉर्ड
अपनी तूफानी रफ्तार के लिए जाने गए पूर्व पाकिस्तानी पेसर वकार यूनिस वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं. उन्होंने अपने 262 मैचों के करियर में 416 बल्लेबाजों को आउट किया. इस दिग्गज के नाम इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल नाम करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. वकार यूनिस ने 13 बार वनडे में 5 विकेट हॉल नाम किया. इस मामले में मुरलीधरन भी उनसे पीछे हैं. मुरलीधरन अपने वनडे करियर में सिर्फ 10 बार ही 5 विकेट हॉल नाम करने में कामयाब रहे.
बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटते थे
बता दें कि वकार यूनिस दुनिया के उन घातक गेंदबाजों में शुमार हैं, जो रफ्तार से कहर बरपाने में माहिर रहे. उनके पास गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने का टैलेंट भी था, जिसने उन्हें और भी खतरनाक गेंदबाज बनाया. उनकी सबसे तेज गेंद 153 किमी/घंटा या 95.1 मील प्रति घंटा थी, जो उन्होंने 1993 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फेंकी थी. हालांकि, इसके बाद उन्हें उनकी पीठ में गंभीर चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें अपने बॉलिंग स्पीड कम करनी पड़ी. वह बाउंसर और शॉर्ट पिच गेंदों के इस्तेमाल में भी प्रभावी थे.
दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
वकार यूनिस पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 349 मैच खेलते हुए 789 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इस दौरान वह 35 बार 5 विकेट हॉल और 5 बार 10 विकेट हॉल नाम करने में सफल रहे. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वसीम अकरम के नाम है. अकरम ने 916 विकेट चटकाए. वह 900 से ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले देश के इकलौते गेंदबाज भी हैं.
ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर
अक्टूबर 1989 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले वकार यूनिस के नाम कई धांसू रिकॉर्ड दर्ज हैं. उन्होंने टेस्ट में 373 विकेट और वनडे में 416 विकेट चटकाए. वह एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले चौथे सबसे युवा क्रिकेटर हैं. उन्होंने 18 साल 336 दिन की उम्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 10 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा एक वनडे मैच में बतौर कप्तान उनके नाम ही सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2001 में 7 विकेट चटकाए थे.

Delhi Airport records 244% surge in international transfers in two years
NEW DELHI: The Indira Gandhi International Airport has emerged as a preferred transit hub, recording a 244% surge…