Sports

Wanindu Hasaranga Video Viral emotional and weeping tears at his sister marriage watch | WATCH: अपनी बहन की शादी में फूट-फूटकर रोने लगा ये खिलाड़ी, Viral हुआ वीडियो



Wanindu Hasaranga Emotional Viral Video : श्रीलंकाई टीम अब एशिया कप में खेलती नजर आएगी. दिलचस्प है कि एशिया कप इस बार हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा. पाकिस्तान और श्रीलंका में इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे. इस बार टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में होगा. इस बीच श्रीलंकाई टीम के स्टार प्लेयर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. 
बहन की विदाई पर हुए इमोशनलश्रीलंका के स्टार खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें वह फूट-फूटकर रोते दिख रहे हैं. अपनी कप्तानी में लंका प्रीमियर लीग जीतने वाले वानिंदु हसरंगा अपनी बहन की शादी पर काफी इमोशनल नजर आए.जब उनकी बहन की विदाई का वक्त आया तो हसरंगा सबके सामने रोने लगे.
करीबी भी लगाते हैं गले
26 साल के हसरंगा का ये वीडियो बेहद ही इमोशनल है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हसरंगा को उनके करीबी भी गले लगाते हैं. वह अपनी बहन को गले लगाकर रोने लगते हैं. उनकी आंखों से झर-झरकर आंसू बहने लगते हैं. 
Wanindu Hasaranga gets emotional at his sister’s wedding. pic.twitter.com/OEuHgm7eSX
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 26, 2023
शानदार है करियर
हसरंगा ने अभी तक 4 टेस्ट 48 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट फॉर्मेट में उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से 196 रन बनाए हैं. वहीं, वनडे इंटरनेशनल में 4 अर्धशतक लगाते हुए 832 रन जोड़े हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने एक अर्धशतक की बदौलत 533 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट में 4, वनडे में  67 और टी20 इंटरनेशनल में 91 विकेट भी लिए हैं.




Source link

You Missed

Hisar court denies bail to YouTuber Jyoti Malhotra arrested in espionage case
Top StoriesOct 25, 2025

हरियाणा के हिसार कोर्ट ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गोपनीयता मामले में गिरफ्तार होने के बाद जमानत देने से इनकार कर दिया है।

अदालत ने पेटिशनर के वकील के तर्क पर विचार करते हुए कि जासूसी इनपुट पर भरोसा करना अनिश्चित…

authorimg
Uttar PradeshOct 25, 2025

22 फीट लंबा, 11 फीट चौड़ा… कैसा होगा राम मंदिर पर लहराने वाला केसरिया ध्वज? अब पूरी डिटेल

अयोध्या राम मंदिर ध्वजारोहण: 5 दिनों तक चलेगा धार्मिक अनुष्ठान अयोध्या की प्रभु श्रीराम की नगरी एक बार…

Scroll to Top