Health

Waking up early in the morning is beneficial for health know what was revealed in a British study | सुबह जल्दी जगना सेहत के लिए फायदेमंद! जानें ब्रिटिश स्टडी में क्या खुलासा हुआ



सुबह उठना आज के समय में किसी चुनौती से कम नहीं है. हालांकि इसकी वजह रात में देर से सोने की आदत है, जिसे सुधारी जा सकती है. सुबह जल्दी उठने की सलाह बड़े-बुजुर्ग सालों से बच्चों को देते आ रहे हैं. लेकिन आज के समय में इस सलाह का मूल्य ज्यादातर लोग नहीं समझते हैं. हाथों हाथ स्मार्ट फोन आ जाने के बाद से लेट सोना लाइफस्टाइल का एक अहम हिस्सा बन गया है. 
ऐसे में हालिया एक स्टडी में सुबह जल्दी उठने के फायदों की सच्चाई पर खुलासा किया गया है. इसके अनुसार, सुबह जल्दी उठने वाले लोगों खुद से अधिक जुड़ा हुआ महसूस करते हैं, जो उनकी मानसिक स्थिति को बेहतर करने में मदद करती है. इसके साथ ही ये लोग डिप्रेशन, एंग्जायटी जैसे मनोविकार की चपेट में कम आते हैं.
इसे भी पढ़ें- फैटी लिवर को नासूर बनाती है बी12 की कमी, करवाना पड़ सकता है ट्रांसप्लांट, जानें बचाव का तरीका
क्या है स्टडी
यह अध्ययन ब्रिटिश मेडिकल जर्नल मेटल हेल्थ में प्रकाशित हुआ. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन द्वारा किए गए इस अध्ययन में 49,218 उत्तरदाताओं से दो वर्षों (मार्च 2020 से मार्च 2022) तक 12 सर्वे के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया था. 
सुबह में मानसिक स्वास्थ्य में सुधार
अध्ययन के अनुसार, सुबह के समय मानसिक स्वास्थ्य में बढ़ोतरी देखी गई. लोगों ने जीवन में अधिक संतुष्टि, खुशी और कम अवसाद के लक्षणों की रिपोर्ट की. सुबह के समय, लोग अधिक प्रेरणा महसूस करते हैं. जिससे यह साबित होता है कि एक सकारात्मक सुबह की दिनचर्या पूरे दिन को बेहतर बना सकती है. 
फायदों के पीछे क्या है कारण
हालांकि इस अध्ययन ने इन परिणामों के पीछे के कारणों की जांच नहीं की, लेकिन यह संभावना है कि सुबह के समय मानसिक स्वास्थ्य में सुधार कुछ कारकों जैसे कि बढ़ी हुई धूप, बेहतर नींद की गुणवत्ता, और नई प्रेरणा और उद्देश्य के कारण हो सकता है. 
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 15, 2025

Faridabad Terror Module Live: दिल्ली ब्लास्ट से पहले संपर्क में थे डॉ शाहीन और आरिफ, मिले सबूत, सहारपुर में रडार पर दो यूट्यूबर

Faridabad Terror Module Live: दिल्ली में हुए ब्लास्ट की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और एजेंसियों…

Scroll to Top