रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को IPL 2025 की ट्रॉफी जिताने में अहम रोल निभाने वाले ऑस्ट्रेलिया के खूंखार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर आग उगली है. ऑस्ट्रेलिया ने बारबाडोस में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 159 रन से मात दी है. कंगारुओं ने इसी के साथ ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1-0 की बढ़त बना ली है. बारबाडोस में भले ही ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, लेकिन जीत का श्रेय काफी हद तक तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को भी जाता है.
खूंखार गेंदबाज ने उगली आग
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 301 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था, लेकिन जोश हेजलवुड की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने महज 33.4 ओवरों में ही मेजबान टीम ढेर हो गई. बारबाडोस की तेज पिच पर जोश हेजलवुड ने 12 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 43 रन देकर 5 विकेट झटके. यह जोश हेजलवुड का टेस्ट क्रिकेट में 13वां फाइव विकेट हॉल रहा. इससे पहले वेस्टइंडीज की पहली पारी में जोश हेजलवुड ने 18 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 41 रन देकर दो विकेट चटकाए थे.
कैसे पलटी बाजी?
मुकाबले की शुरुआत से देखें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में महज 180 रन पर सिमट चुकी थी. इस पारी में ट्रेविस हेड ने 59 रन बनाए, जबकि उस्मान ख्वाजा ने 47 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम के लिए जायडेन सील्स ने पांच और शमार जोसेफ ने चार विकेट झटके. इसके जवाब में वेस्टइंडीज पहली पारी में 190 रन बनाकर महज 10 रन की मामूली बढ़त हासिल कर सकी. टीम के लिए शाई होप ने सर्वाधिक 48 रन बनाए, जबकि मेहमान टीम की ओर से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके.
3 जुलाई से दूसरा टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में संभलकर खेला और तीन खिलाड़ियों के अर्धशतक की मदद से 310 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से इस पारी में जोसेफ ने पांच विकेट झटके. 301 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम महज 33.4 ओवरों में ही सिमट गई. जोसेफ ने गेंद के बाद बल्ले से भी टीम को संभालने की कोशिश की. उन्होंने 22 गेंदों में 44 रन जड़े, लेकिन टीम की हार को नहीं रोक सके. अब दोनों देशों के बीच 3 जुलाई से दूसरा टेस्ट खेला जाना है, जो ग्रेनेडा में आयोजित होगा. ऑस्ट्रेलिया अगर अगला मैच ड्रॉ भी करवा लेती है, तो सीरीज उसके नाम होगी.
Peace restored in Ludhiana jail day after inmates run amok, hit superintendent with brick
Jail Superintendent Kulwant Sidhu was allegedly hit on the head with a brick by an inmate, leaving him…

