Unique Cricket Record: आईपीएल 2025 अंत यादगार रहा, कई नए नाम चर्चा में रहे जो देखते ही देखते जीरो से हीरो बन गए. फिर बात चाहे वैभव सूर्यवंशी की हो या फिर आयुष म्हात्रे जैसे युवा खिलाड़ियों की. लेकिन एक नया नाम जो अपने टैलेंट के साथ कंट्रोवर्सी के चलते भी सुर्खियों में रहा वो थे लखनऊ सुपर जायंट्स के दिग्वेश राठी. ये वो नाम है जिसपर कभी सेलीब्रेशन तो कभी ऊटपटांग हरकतों के चलते जुर्माने लगते रहे. 30 लाख के इस खिलाड़ी को बोर्ड ने एक बार बैन भी कर दिया. लेकिन अपने टैलेंट से इस प्लेयर ने सभी की बोलती बंद कर दी. अब आईपीएल के बाद दिग्वेश का जलवा फिर बरकरार है. उन्होंने अपनी फिरकी से बड़ा चमत्कार कर दिया है.
5 गेंद में 5 विकेट
दिग्वेश राठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने एक ही ओवर में आधी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. एक के बाद एक बल्लेबाज उनकी फिरकी का शिकार बनते दिखे. नाचती गेंद का बल्लेबाजों के पास जवाब ही नहीं दिखा, किसी की गिल्ली बिखर गई तो कोई एलबीडब्ल्यू हो गया. दिग्वेश ने एक लोकल टी20 मैच में 5 गेंद में 5 विकेट लेकर क्रिकेट जगत में खलबली मचा डाली है.
दिग्वेश ने झटके 6 विकेट
मुकाबले में दिग्वेश जब 15वां ओवर फेंकने आए तो उनके नाम महज एक विकेट था. वहीं, विरोधी टीम ने 5 विकेट खोकर 151 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद बल्लेबाज आए और गए, टीम ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई. दिग्वेश ने लगातार पांच गेंद में पांच विकेट झटके और अपने स्पेल को ऐतिहासिक बना दिया. इंटरनेशनल क्रिकेट में लसिथ मलिंगा एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में डबल हैट्रिक यानि 4 गेंद में 4 विकेट लेना का कारनामा किया है.
ये भी पढे़ं.. सचिन या विराट… किसे आउट करना रहा आसान? टेस्ट के घातक गेंदबाज का कबूलनामा, थरथराते थे बल्लेबाज
आईपीएल में किया शानदार प्रदर्शन
दिग्वेश राठी के लिए भले ही आईपीएल 2025 कंट्रोवर्सियल रहा हो लेकिन उन्होंने आईपीएल 2025 के बाद अपना फ्यूचर सेट कर लिया है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा गया था. दिग्वेश ने 13 मैच खेले जिसमें उन्होंने 14 विकेट अपने नाम किए. अगले साल दिग्वेश को सैलेरी पर बड़ा फायदा देखने को मिल सकता है.
Chandauli’s Mughalsarai area gets a major gift MLA Ramesh Jaiswal inaugurates the Alternate Line project worth Rs 8.34 crore
Last Updated:December 14, 2025, 23:28 ISTChandauli Latest News : मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने…

