W, W, W, W… 19वें ओवर में हैट्रिक, युजवेंद्र चहल ने कर दिया चमत्कार| Hindi News

admin

W, W, W, W... 19वें ओवर में हैट्रिक, युजवेंद्र चहल ने कर दिया चमत्कार| Hindi News



CSK vs PBKS: आईपीएल 2025 में रोमांच का ट्रिपल डोज चेपॉक के मैदान पर देखने को मिला. आईपीएल में गेंदबाजों के किंग युजवेंद्र चहल ने 19वें ओवर में फिरकी से चमत्कार ही कर दिया. उन्होंने इस ओवर में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. चहल ने आईपीएल इतिहास की अपनी दूसरी हैट्रिक अपने नाम की है. चहल ने एक ओवर में 4 विकेट लेकर चेन्नई की टीम को ढेर कर दिया. सीएसके की टीम एक बार फिर घरेलू मैदान पर ऑल आउट हो गई. 
खत्म हुआ 2 साल का सूखा
आईपीएल में पिछले दो साल से किसी भी गेंदबाज के नाम हैट्रिक नहीं आई थी. लेकिन अब यह सूखा युजवेंद्र चहल ने खत्म कर दिया है. हालांकि, पिछले ही मैच में 3 गेंद में 3 विकेट देखने को मिले थे, मिचेल स्टार्क ने लगातार दो बल्लेबाजों को आउट किया था लेकिन हैट्रिक लेने से चूक गए थे. विकेटकीपर ने बल्लेबाज को रन आउट किया था. इससे पहले भी एक हैट्रिक चहल के नाम है. 
एक ओवर में झटके चार विकेट
युजवेंद्र चहल ने एक ओवर में चार विकेट झटके. उन्होंने 3 ओवर का स्पेल फेंका और 19वें ओवर में 4 बल्लेबाजों को आउट किया. पहले एमएस धोनी, फिर दीपक हूडा और फिर अंशुल कंबोज क्लीन बोल्ड हुए. आखिरी विकेट उन्होंने नूर अहमद को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
ये भी पढ़ें… डैनी मॉरिसन की आउट स्विंगर पर बाल बाल बचे धोनी, रिटायरमेंट के सवाल पर दिया मजेदार जवाब
चहल ने रचा इतिहास
चहल आईपीएल इतिहास के पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने एक ओवर में चार विकेट लेने का कारनामा दूसरी बार किया है. सीएसके के खिलाफ इतिहास में अभी तक चहल एकमात्र हैट्रिक लेने वाले बॉलर बने. उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत सीएसके को 200 से पहले ही रोक दिया. चेन्नई की टीम सैम करन की 88 रन की पारी की बदौलत 190 रन बनाने में कामयाब हुई.



Source link