DC vs KKR: आईपीएल 2025 में शतक से लेकर सुपर ओवर तक का रोमांच हम देख चुके थे, लेकिन हैट्रिक का मलाल कहीं न कहीं बच रहा था. लेकिन अब इसका रोमांच भी देखने को मिल गया है. दिल्ली बनाम कोलकाता के बीच मुकाबले के 20वें ओवर में हैट्रिक थ्रिलर देखने को मिला. मिचेल स्टार्क के ओवर में तीन गेंद में केकेआर के 3 विकेट गिर गए. लेकिन ये हैट्रिक स्टार्क के खाते में नहीं जुड़ी.
अक्षर पटेल ने जीता था टॉस
अक्षर पटेल ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. केकेआर की टीम ने शानदार आगाज किया. टीम ने अपना पहला विकेट 48 के स्कोर पर गंवाया. इसके बाद अंगकृष्ण रघुवंशी ने अपनी पारी से मैच में जान डाली. उन्होंने 44 रन की पारी खेली, लेकिन बदकिस्मती से फिफ्टी से चूक गए. रिंकू सिंह ने 36 रन बनाकर उनका साथ दिया. जब रसेल और रोवमैन पॉवेल पर स्कोर को बूस्ट करने की जिम्मेदारी आई तो आखिरी ओवर थ्रिलर साबित हुआ.
ओवर में आए लिए गए चार रिव्यू
आखिरी ओवर का थ्रिलर बेहद रोमांचक था. इस ओवर में चार रिव्यू लिए गए, जिसमें दो वाइड बॉल के थे जबकि दो रिव्यू विकेट के लिए लिए गए. ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर लगातार तीन बल्लेबाज आउट हुए, लेकिन हैट्रिक स्टार्क के खाते नहीं आई. स्टार्क ने अपने दम पर रसेल और अनुकूल रॉय को पवेलियन भेजा जबकि एक विकेट विकेटकीपर अभिषेक पोरेल के खाते में आया. उन्होंने विकेट के पीछे से रसेल को आउट किया.
ये भी पढ़ें… वैभव सूर्यवंशी को गिल ने ऐसा क्या कह दिया, भड़क उठे जडेजा, लगा दी क्लास
चमीरा का फ्लाइंग कैच
स्टार्क के आखिरी ओवर में एक विकेट का पूरा क्रेडिट दुष्मंथा चमीरा को भी जाता है. उन्होंने अनुकूल रॉय का अविश्वसनीय कैच उड़कर लपक लिया. बाउंड्री पर हवा में डाइव मारकर उन्होंने चमत्कारी कैच लिया, जिसके बाद सब उछल पड़े. केकेआर ने 9 विकेट के नुकसान पर स्कोरबोर्ड पर 204 रन लगा दिए हैं.
aaj ka vrishabh rashifal 20 December today taurus horoscope love career business, वृषभ राशि वाले आज इस भगवान की करें आराधना, बिगड़े काम बनेंगे, जीवन में लौटेगी खुशहाली
Last Updated:December 20, 2025, 00:26 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि के जातकों को आज के दिन सावधान…

