Unique Cricket Records: टी20, एक ऐसा फॉर्मेट जिसमें मैच की काया कभी भी पलट जाती है. बात चाहे किसी टी20 लीग की हो या फिर टी20 इंटरनेशनल मुकाबले की. ऐसे ही हम एक मुकाबले की बात करने जा रहे हैं जिसमें आखिरी ओवर में जीत की दहलीज पर खड़ी टीम 2 रन बनाने की मोहताज हो गई थी. यह मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच 2023 में खेला गया था जिसमें अफगानी गेंदबाज की चमत्कारी गेंदबाजी ने बांग्लादेश की सांसे अटका दी थीं.
154 रन का पीछा कर रही थी बांग्लादेश
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन थे, उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. अफगानिस्तान की तरफ से 154 रन का लक्ष्य बांग्लादेश के सामने रखा गया. बांग्लादेश की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली. कप्तान शाकिब ने 2 विकेट झटके. मोहम्मद नबी की फिफ्टी की बदौलत जैसे-तैसे अफगान टीम इस स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हुई.
जीत की दहलीज पर खड़ी थी बांग्लादेश
बांग्लादेश ने मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन शुरुआत की थी. नतीजन टीम ने 149 रन का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर बना लिया था. लेकिन रोमांच का तीसरा डोज अभी बाकी था. करीम जनत ने ऐसी जादुई गेंदबाजी कर दी कि बांग्लादेश के बल्लेबाज 2 रन के मोहताज नजर आए. इस बल्लेबाज ने आखिरी ओवर में हैट्रिक लेकर तबाही मचा दी.
ये भी पढ़ें… अरशद नदीम का चक्कर… नीरज चोपड़ा बन गए ‘विलेन’, गोल्डन ब्वॉय ने कहा- देश सबसे पहले…
आखिरी ओवर में चाहिए थे 6 रन
बांग्लादेश की टीम को आखिरी ओवर में 6 रन की दरकार थी, गेंद अफगानी गेंदबाज करीम जनत के हाथों में थी. पहली ही गेंद पर बल्लेबाज ने चौका लगाया और टीम को जीत के लिए 5 गेंद में 2 रन चाहिए थे. लेकिन करीम जनत ने मेहदी हसन मिराज, तीसरी गेंद पर तस्कीन अहमद और फिर चौथी गेंद का सामना कर रहे नसुम अहमद को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. अब बांग्लादेश के पास दो विकेट शेष थे और जीत के लिए 2 गेंद में दो ही रन की दरकार थी. हालांकि, शोरिफुल इस्लाम के बल्ले पर गेंद आई और अफगानी टीम हैट्रिक लेकर भी न जीत पाई. 1 गेंद रहते बांग्लादेश ने 2 विकेट से मुकाबले को अपने नाम कर लिया.
Food safety concerns rise in J&K after multiple seizures of contaminated food
SRINAGAR: Food safety concerns are mounting in Jammu and Kashmir, with seizures of contaminated items ranging from biscuits…

