Sports

VVS Laxman Mentorship help Team India to overcome Hurdules in ICC Under 19 World Cup 2022 Yash Dhull | U19 World Cup: भारत की जीत में इस पूर्व क्रिकेटर का अहम रोल, कामयाब रहा टीम का प्लान



कूलिज (एंटीगा): भारतीय जूनियर टीम के कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) ने कहा कि टीम में कोविड-19 पॉजिटिव के कई मामले सामने आने के बाद खिलाड़ियों ने मुश्किल दौर से बाहर निकलने के लिए गजब की एकजुटता दिखाई जिससे टीम आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने कामयाब रही.
कई खिलाड़ियों को हुआ था कोरोना
कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) सहित 6 खिलाड़ियों के वायरस की चपेट में आने के कारण भारत ग्रुप चरण में आयरलैंड के खिलाफ बमुश्किल टीम उतार पाया था. भारत ने शनिवार को बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
यह भी पढ़ें- मेगा ऑक्शन में भूटान के इस इकलौते खिलाड़ी ने भेजा नाम, क्या IPL में खेलने का सपना होगा पूरा?
‘बेहतरीन रहा टीम का तुजर्बा’
यश ढुल (Yash Dhull) ने मैच के बाद कहा, ‘हमारी टीम का कॉम्बिनेशन बहुत अच्छा रहा है और खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. जब भी कोई निराश होता है तो हम सब मिलकर उसका हौसला बढ़ाते हैं. यह बहुत अच्छा अनुभव रहा.’
‘मुश्किल हालात में जीते मुकाबले’
टीम ने मुश्किल हालात में भी जीतना जारी रखा. क्वार्टर फाइनल से पहले पांच खिलाड़ियों ने कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद वापसी की. चार बार का चैंपियन भारत सेमीफाइनल में 2 फरवरी को आस्ट्रेलिया से भिड़ेगा.
वीवीएल लक्ष्मण ने निभाया अहम रोल
यश ढुल (Yash Dhull) ने टूर्नामेंट के दौरान मार्गदर्शन के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का शुक्रिया अदा किया. भारत के ये पूर्व बल्लेबाज टीम के साथ वेस्टइंडीज (West Indies) गए हैं.
 
Learning from one of the superstars of the game – VVS Laxman #U19CWC pic.twitter.com/OL2IZmFpzM
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) January 25, 2022

काम आया लक्ष्मण का तजुर्बा
यश ढुल (Yash Dhull)  ने कहा, ‘टीम में हर दिन सुधार हो रहा है. वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) सर अपना तजुर्बा शेयर कर रहे हैं. इससे हमें काफी मदद मिल रही है. सेमीफाइनल के लिये हम पिच को देखकर रणनीति बनाएंगे.’
बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया
बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में भारत की जीत में तेज गेंदबाज रवि कुमार ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 7 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए. बांग्लादेश की टीम 111 रन पर आउट हो गई और भारत ने 30.5 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर दिया.
 
All Over: Sealed with a SIX
India U19 have advanced to the semi-final of #U19CWC with a 5-wicket win over Bangladesh U19 in Antigua! #BoysInBlue #INDvBAN
Details – https://t.co/GJsWrPDzdJ pic.twitter.com/tkt6xC3qD9
— BCCI (@BCCI) January 29, 2022

रवि कुमार रहे मैच के हीरो
‘मैन ऑफ द मैच’ चुने गए रवि कुमार ने कहा, ‘हमारी रणनीति आसान थी, सही लाइन से गेंदबाजी करना और प्रेशर बनाना. पिछले कुछ दिनों में हमारी तैयारी अच्छी रही. हमने एक साथ काफी वक्त बिताया और अच्छी तैयारी की. अब तक का तजुर्बा अच्छा रहा है और हमें आगे भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.’




Source link

You Missed

Mohsin Khan’s Mamta Child Factory Stalled as CBFC Withholds Clearance Over Surrogacy Theme
Top StoriesSep 18, 2025

मोहसिन खान की ममता चाइल्ड फैक्ट्री पर CBFC ने सुरोगती थीम के कारण मंजूरी देने से इनकार कर दिया

अगली हिंदी फिल्म ममता चाइल्ड फैक्ट्री, मोहसिन खान द्वारा निर्देशित, केंद्रीय फिल्म प्रमाणीकरण बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा कथित तौर…

Rahul Gandhi calls CEC 'protector of vote thieves'; says will present more proof soon
Top StoriesSep 18, 2025

राहुल गांधी ने CEC को ‘गड़बड़ी करने वालों का रक्षक’ कहा, कहा जल्द ही और सबूत पेश करेंगे

महाराष्ट्र, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी मतदाताओं की बड़ी संख्या में हटाने की घटनाएं हुई हैं, जैसा…

Scroll to Top