Sports

वसीम जाफर ने फिर लिए मजे, इस मीम से बताया T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हाल



नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 इस वक्त यूएई में खेला जा रहा है. इस वक्त टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड पर टिकी हुई हैं. भारत जैसी ही हालत इस वक्त टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की भी है. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने एक मीम पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा हालत का जिक्र किया है. 
वसीम जाफर ने पोस्ट किया मजेदार मीम  
भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर सोशल मीडिया पर अजीब और मजाकिया पोस्ट करने के लिए जाने जाते हैं. जिनका फैंस को हमेशा इंतजार रहता है. इस समय संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और भारत के सेमीफाइनल में जाने का सपना अधर में लटका हुआ है. इस पर जाफर ने बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर ‘धमाल’ फिल्म की एक तस्वीर पोस्ट की. उस तस्वीर में बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख के गले में फंदा लगा हुआ है और वह अभिनेता जावेद जाफरी के कंधों पर खड़े है, इसी तरह से अभिनेता आशीष चौधरी भी अरशद वारसी के कंधों पर खड़े नजर आ रहे हैं.
 
Current situation  India and AUS not only need to win but need AFG and ENG to win too for certain/easier passage. #T20WorldCup pic.twitter.com/6K6x0q7ogs
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) November 6, 2021
न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान मैच पर टिकी नजरें
आईसीसी टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और भारत की स्थिति भी कुछ इसी तरह की हो चुकी है क्योंकि इस समय दोनों टीमों के गले में फंदा लटका हुआ है. वे शनिवार को इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका और रविवार को न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैचों के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि अंतिम 4 में जगह बना सकें. जबकि ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि इंग्लैंड प्रोटियाज को हरा देगा. जिससे वे सेमीफाइनल पहुंच जाएंगे, कप्तान विराट कोहली प्रार्थना कर रहे होंगे कि अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को हरा दें जिससे भारत के लिए अंतिम-चार में जाने का रास्ता साफ हो सकें.
भारत की सारी उम्मीदें फिलहाल अफगानिस्तान पर टिकी हैं. अगर अफगानिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत जाता है, तो भारत को नामीबिया को उस अंतर से हराना होगा जो अफगानिस्तान का मौजूदा नेट रन रेट होगा. फिलहाल इसमें भारत आगे है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन ग्रुप 1 में इंग्लैंड से मिली बड़ी हार ने उन्हें ऐसी स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया, जहां वे कीरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली टीम को हराकर टॉप 4 में पहुंचा पसंद करेंगे.
इस बारे में शनिवार को होने वाले ग्रुप 1 में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के मैच के बाद ही पता चल सकेगा. अगर दक्षिण अफ्रीका टीम हार जाती है तो एरोन फिंच की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. 
 




Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 26, 2025

बिना फीस, बिना दवा… सिर्फ हाथों से इलाज, इस पहलवान ने हजारों लोगों को किया ठीक, मिनटों में दर्द गायब

सहारनपुर. सहारनपुर के गांव खेड़ाअफगान के 70 वर्षीय जोधा आज भी बिना किसी पैसे के लोगों का इलाज…

New Mayors Elected in Kerala
Top StoriesDec 26, 2025

New Mayors Elected in Kerala

Thiruvananthapuram: V K Minimol from the Congress party was elected Mayor of the Kochi Corporation on Friday.A four-time…

Scroll to Top